Aligarh
अलीगढ़ : एएमयू छात्रा के कमेंट पास करने पर युवक ने कैंपस में की फायरिंग, आरोपी से कारतूस और असलहा बरामद:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रा के कमेंट करने पर युवक में पिस्टल तान दी. दरअसल सुहेब उर्फ चोबा नाम का युवक एएमयू में दोस्त से मिलने के लिए आया था. इस दौरान चार पांच लड़कियां जीईसी विभाग में आई और युवक पर कमेंट किया. इस कमेंट से युवक का गुस्सा बढ़ गया और वह जबरन छात्रा को अपने साथ ले जाने लगा. वही, जब छात्रा ने विरोध किया तो शोएब ने पिस्टल तान फायर कर दिया. हालांकि छात्रों ने बीच-बचाव किया. वहीं छात्रा ने प्रॉक्टर ऑफिस में शिकायत की. इस दौरान शोएब फरार हो गया।
वही मामला जब आगे बढ़ा तो सुएब को शमशाद मार्केट पर पकड़ लिया गया. डिप्टी प्रॉक्टर अली नवाज ने बताया कि घटना जीईसी की है. कुछ छात्र बैठे थे वहीं दो लड़के बाहर से आए और धमकाने लगे. जब इसका विरोध किया गया, तो मौके से दो युवक चले गए और उसके बाद लौट कर आए तो कैंपस में फायर किया. फायर करने वाले युवक को प्रॉक्टर टीम ने दौड़ाकर शमशाद मार्केट पर पकड़ लिया. पकड़े गए शोएब उर्फ चोबा के पास से काफी मात्रा में असलहा बरामद हुआ है. प्रोक्टर अली नवाज ने बताया कि शोएब उर्फ चोबा जीवनगढ़ का रहने वाला है यह एएमयू का छात्र नहीं है. सुएब को इंट्रागेट किया जा रहा है. युवक पर एएमयू कैंपस का माहौल खराब करने का आरोप है. डिप्टी प्रॉक्टर अली नवाज ने बताया कि शोएब का पकड़ा जाना एक बड़ी कामयाबी है .क्योंकि कैंपस में आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही थी।
वहीं पकड़े गए युवक शोएब ने बताया कि कैंपस में सिगरेट पी रहा था. इस दौरान चार पांच लड़कियों ने इशारा करते हुए कमेंट किया . जिस पर कहासुनी हो गई. वहीं वापस लौटने पर फायर किया . हालांकि अब पूरे मामले को लेकर एएमयू प्रॉक्टर ऑफिस शोएब को थाना सिविल लाइन पुलिस के सुपुर्द कर रही है।
11/12/2022 09:47 AM