Aligarh
देहातों में डेंगू का कहर जारी दो लोगों की गई जान:
अलीगढ़। शहर से लेकर देहातों तक डेंगू का कहर फैल रहा है लगातार जिला प्रशासन की ओर से दावे किए जा रहे कि डेंगू की रोकथाम के लिए अनेक उपाय कर लिए गए लेकिन पहलेअलीगढ़ के टप्पल ब्लॉक के गांव बजोता मेडेंगू के कहर से दर्जनों लोगों की मौत हो गई तथा 200 लोग आज भी खाट पकड़े हुए हैं बजौता गांव में जिला प्रशासन तथा अनेक नेता इस गांव का भ्रमण कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी डेंगू का कहर थमने रहा है।
अलीगढ मे ऐसा ही एक गांव तहसील खैर जोकि अधिकारियों का अड्डा होता है लेकिन यहां पर है खैर ब्लॉक में स्थित रतनपुर गांव मैं भी दो लोगों की डेंगू के कारण मौत हो गईजबकि सैकड़ों घरों में खाटे पड़ी हुई है ग्राम प्रधान द्वारा अनेक वार ब्लॉक स्तर पर शिकायत की गई है लेकिन विकासखंड खेर की ओर से गांव में दो लोगों की मौतों के बाद अभी भी जिला प्रशासन की आंखें नहीं खुली है आखिर जो जिला प्रशासन की ओर से दावे किए जा रहे हैं वह साफ जाहिर कर रहे हैं कि यह खोखले साबित है और जनता का विश्वास जिला प्रशासन से उठ चुका है।
सीएससी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि हमको जैसे ही जानकारी लगी तो हमने रतनपुर गांव मैंस्वास्थ्य विभाग की टीम भेज दी है और जांच के लिए भी टीम भेज दी है साथ ही आपको अवगत कराया जाएगा कि अभी कितने लोग डेंगू से पीड़ित हैं।
11/11/2022 07:21 PM