Aligarh
सर्वोदय पब्लिक स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी हुआ शुभारंभ:
अलीगढ़ के शंकर विहार काॅलोनी में स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 4 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान माॅडल प्रोजेक्ट द्वारा बहुत सुन्दर व आकर्षक अविष्कार का प्रदर्शन किया तथा स्वयं अपने आप सुंदर सुंदर माॅडल बनाए एवं नये नये विज्ञान माॅडल प्रदर्शित किए व अपने अपने माॅडल के विषय में सही तरीके से सभी को समझाया।
विद्यालय में इस अवसर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ महानगर पर्यावरण संयोजक अनिल अग्रवाल व विद्यालय के निदेशक एके पाल आदि के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. विद्यालय के निदेशक एके पाल ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों को नवाचारी सोच के साथ दैनिक जीवन में काम आने वाले प्रोजेक्ट पर जरूर काम करना चाहिए. इससे विज्ञान का महत्व बढ़ जाता है।इस अवसर पर काफी संख्या में स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
11/11/2022 06:53 PM