Aligarh
किन्नर समाज की जनगणना जिलेवार की जा रही है, जल्द ही प्रदेश में किन्नरों की जनसंख्या और समस्याओं का विवरण सार्वजनिक करते हुए सरकार से मदद मांगी जाएगी। उपाध्यक्ष ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जनगणना कार्य में स्थानीय आपा एवं चवन्नी किन्नर का सहयोग लिया जाए।
उपाध्यक्ष किन्नर कल्याण बोर्ड की अध्यता में सर्किट हाउस में बैठक सम्पन्न:
अलीगढ़। किन्नर समाज के स्वाभिमान और सम्मान के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा, यह भी भारत के ही नागरिक हैं, विभागीय अधिकारी शासकीय योजनाओं में किन्नर समाज को प्राथमिकता से करें लाभान्वित, ट्रांसजेण्डर बूथ का किया उद्घाटन, सर्किट हाउस में (सू0वि0) प्रदेश सरकार द्वारा किन्नरों के कल्याण के लिये समाज कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में 23 सदस्यीय किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। बोर्ड किन्नरों की आवश्यकताओं, समस्याओं, मुद्दों पर काम करते हुए नीति व संस्थागत सुधारों के लिये सरकार को सुझाव प्रदान करेगा।
उपाध्यक्ष किन्नर समाज बोर्ड सोनम चिश्ती ने सर्किट हाउस सभागार में बैठक के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज के स्वाभिमान और सम्मान के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। यह भी भारत के ही नागरिक हैं। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें भी वह सभी अधिकार प्राप्त हैं जो अन्य समाज के लोगों को प्राप्त हैं, इसलिये किन्नर बोर्ड या फिर किन्नर समाज को तुच्छ न समझते हुए उन्हें भी गंभीरता से लिया जाए।
किन्नर समाज की जनगणना जिलेवार की जा रही है, जल्द ही प्रदेश में किन्नरों की जनसंख्या और समस्याओं का विवरण सार्वजनिक करते हुए सरकार से मदद मांगी जाएगी। उपाध्यक्ष ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जनगणना कार्य में स्थानीय आपा एवं चवन्नी किन्नर का सहयोग लिया जाए।
उपाध्यक्ष किन्नर समाज बोर्ड सोनम चिश्ती ने अपने अलीगढ़ भ्रमण कार्यक्रम के दौरान थाना क्वार्सी में ट्रांसजेण्डर बूथ का सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ करने के उपरान्त फीता काटकार उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को कलयुग के भगवान की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्हीं के प्रयासों से किन्नर समाज को सम्मान प्राप्त हुआ है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत महिला हैल्प डेस्क की स्थापना कर उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा रही है वहीं अब सभी थानों में ट्रासंजेण्डर बूथ स्थापित कर हम किन्नरों को अवश्य ही सुरक्षा प्राप्त होगी। इस बूथ पर किन्नरों की समस्याओं का समाधान होगा और कोई भी किन्नर आसानी से अपनी समस्याएं यहां दर्ज करा सकते हैं।
11/11/2022 06:52 PM


















