Aligarh
यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का अलीगढ़ दौरा।:
अलीगढ़ पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने यहाँ पहुंचते ही सर्किट हाउस में डेंगू व अन्य संचारी रोगों के संबंध समीक्षा बैठक कर जिले का हाल जाना। अधिकारी और राजनेताओं के साथ बैठक की। उसके उपरांत अलीगढ़ के देव सैनी गांव में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान लोगों को उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के बलबूते आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से मैनपुरी विजयश्री हासिल करेगी। इसकी कोई दिक्कत नहीं है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएगी और इसीलिए हम विजयश्री हासिल करेंगे।
अलीगढ़ पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने देव सैनी गांव के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों का हालचाल जाना इतना ही नहीं बृजेश पाठक ने लोगों से हालचाल जाने के साथ-साथ संचारी रोग और डेंगू की बीमारी से बचाव के उपाय भी बताए उन्होंने कहा कि आप लोगों को इन बीमारी से बचना चाहिए साथ ही सरकार आपकी हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है इतना नहीं स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी भी हर तरीके से इन बीमारी से लड़ने में अपनी सहायक भूमिका निभा रहे हैं आज जब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सर्किट हाउस में पहुंचे तो जहां उन्होंने अलीगढ़ के जिलाधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी के साथ-साथ अलीगढ़ के सांसद और विधायकों के साथ बैठक करते हुए संचारी रोग और डेंगू की बीमारी से लड़ने पर चर्चा की जिससे जिस तरीके की जनहानि होती हुई देखी जा रही है उसे इस बीमारी से बचा जा सके इन्हीं सारी चीजों को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अधिकारियों के साथ मंत्रणा की
11/10/2022 06:46 PM