Aligarh
एलपीजी गैस सिलेंडर में खाना बनाते हुए रसोई में लगी आग,आग से सामान जलकर हुआ खाक:
अलीगढ़। जिले की कोतवाली खैर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित रतनपुर गांव के सामने बने पेट्रोल पंप के पास देर शाम ग्रामीणों में उस वक्त अफरातफरी और भगदड़ मच गई। जब खाना बनाते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर में अचानक हुए लीकेज से आग लग गई। एलपीजी गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग को देख रसोई में मौजूद महिला की चीख निकल गई। रसोई में काम कर रही महिला की चीख की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची परिवार के लोगों ने रसोई का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। गांव के अंदर लोगों की चीख-पुकार की आवाज सुन ग्रामीणों का मौके पर जमावड़ा लग गया। लेकिन लोगों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर की चपेट में आकर घर के अंदर रखा हजारों रुपए का सामान आग में जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से एलपीजी गैस सिलेंडर से घर में लगी आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित गांव रतनपुर निवासी मनीष की पत्नी प्रेमलता देर शाम रसोई में खाना बना रही थी उसी दौरान खाना बनाते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर में अचानक लीकेज हो गई और लीकेज होते ही सिलेंडर में अचानक आग लग गई। रसोई में खाना बना रही प्रेमलता ने सिलेंडर में आग लगी देखी तो उसकी चीख निकल गई। महिला की चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो रसोई के अंदर के नजारे को देख उनके होश उड़ गए। सिलेंडर में आग लगने से परिवार के लोगों की चीख-पुकार मच गई। मनीष के परिवार के लोगों की चीख-पुकार सुनते ही गांव के अंदर लोगों में भगदड़ मच गई और सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंच गए लेकिन लोगों के मौके पर पहुंचने से पहले ही रसोई के अंदर रखा खाना बनाने का सभी सामान सिलेंडर में अचानक लगी आग में जलकर भस्म होते हुए राख बन गया। एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। जबकि सिलेंडर में अचानक हुए लीकेज और रसोई में लगी आग से हजारों का नुकसान हो गया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन सिलेंडर में अगर बड़ा ब्लास्ट हो जाता तो एक बड़ा हादसा गांव के अंदर हो सकता था ओर एक बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी।
11/10/2022 06:35 PM


















