Aligarh
अपहरण के 4 महीने बाद भी बेटे का कोई सुराग नहीं, SSP ऑफिस में भूख हड़ताल पर परिवार:
अलीगढ़। 4 महीने पहले सीसीटीवी में कैद हुए अपहरण किए गए बेटे के जिंदा या मुर्दा होने का कोई सुराग नहीं मिलने पर एक पीड़ित परिवार एसएसपी ऑफिस के 30 चक्कर काटने के बाद महिला मासूम बच्चों समेत एसएसपी कार्यालय पर भूख हड़ताल कर धरने पर बैठ गया। पीड़ित परिवार ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते पुलिस की कार्यप्रणाली और पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवालिया निशान खड़े किए हैं।वहीं पीड़ित परिवार के दर दर-दर की ठोकरें खाने के बाद भूख हड़ताल कर धरने पर बैठने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठे पीड़ित पिता कुंवरपाल ने गुरुवार को एसएसपी को लिखे गए शिकायती पत्र में कहा है कि मेरा बेटे सोनू का अपहरण 2 जुलाई 2022 की देर शाम करीब 7:00 हुआ। अपहरणकर्ता CCTV मोटरसाइकिल AD-5202 दिखाई और उनकी पहचान भी हुई।ओर घटना को 4 महीने 8 दिन बीत चुके हैं।लेकिन अपहरणकर्ता ओजिम ओर फैजल को अभी तक पुलिस द्वारा पकड़ा नहीं गया है। पीड़ित कुंवरपाल ने कहा इसलिए मैं आज भूख हड़ताल पर बैठा हूं न्याय के लिए, क्या? मुझे न्याय मिलेगा। मैं हार्ट का मरीज हूं,ओर दो बार अटैक भी आ चुका है।अगर मेरी मौत होती हैं तो पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के एसएसपी कार्यालय पर गुरुवार को 4 महीने पहले अपहरण हुए बेटे सोनू का सुराग नहीं मिलने को लेकर पीड़ित परिवार भूख हड़ताल का धरने पर बैठ गया एसएसपी कार्यालय की जमीन पर बैठकर भूख हड़ताल पर बैठकर धरना दे रहे परिवार के लोगों ने अलीगढ़ पुलिस के कार्यशैली को कटघरे में खड़ा करते हुए अपहरणकर्ताओं के गिरफ्तारी न होने के चलते अलीगढ़ पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल सवालिया निशान खड़े किए हैं। एसएसपी कार्यालय पर बैठकर भूख हड़ताल पर धरना दे रहे कोतवाली अतरौली क्षेत्र के मोहल्ला श्री राम नगर कॉलोनी निवासी अपहरण हुए सोनू के परिवार के लोगों का आरोप है कि उनका बेटे सोनू का बीते 4 महीने पहले अपहरण कर लिया था। अपहरण किए गए बेटे की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।नामजद अपहरणकर्ता ओजिम ओर फैजल के खिलाफ बेटे को अगवा कर उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन अपहरण के 4 महीने बाद भी उनका बेटा सोनू गायब है, मामले में जांच कर रही पुलिस उनको बताएं कि क्या उनका बेटा जिंदा हैं या फिर उनके बेटे की हत्या हो गई?
आपको बता दें कि बीते 4 महीने से गायब चल रहे बेटे सोनू की तलाश ओर उसके जिंदा रहने की आस में आंखों में आंसू लिए पीड़ित पिता कुंवरपाल,अपनी पत्नी बच्चों समेत अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के कार्यालय के करीब 30 चक्कर लगा चुके है।जबकि अपहरणकर्ताओं के गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कार्यवाही को लेकर इससे ज्यादा चक्कर पीड़ित परिवार इलाका पुलिस के पास पहुंचकर लगा चुके हैं। लेकिन दर-दर की ठोकरें खाने के बाद में पीड़ित परिवार को उनके 4 महीने पहले अपहरण हुए बेटे सोनू के न तो जिंदा होने की खबर मिल रही है और न ही उसकी हत्या होने की खबर मिल रही है। जबकि अपहरण करने वाले आरोपी खुलेआम पुलिस की आंखों के नीचे घूम रहे हैं,वहीं थाने,चौकियों से लेकर एसएसपी ऑफिस के चक्कर काटने के बाद अपहरण हुए बेटे की तलाश और न्याय की आस में पीड़ित परिवार गुरुवार को महिला, बच्चों समेत पूरा परिवार एसएसपी कार्यालय पर खुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठ भूख हड़ताल पर बैठ गया है। पीड़ित परिवार द्वारा एसएसपी कार्यालय की धरती पर बैठकर भूख हड़ताल का धरना दिए जाने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें मोहल्ला रामनगर कॉलोनी निवासी सोनू 5 जुलाई की देर शाम करीब 7:00 बजे मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था। जो घर वापस नहीं लौटा कई बार फोन मिलाने पर भी उसने फोन नहीं उठाया, तुरंत ही स्थानीय थाना अतरौली में मामले को अवगत कराया।जिसको पुलिस 4 महीने 8 बाद भी तलाश नहीं कर पाई है। जिसकी सूचना कुंवर पाल सिंह द्वारा एसएसपी को मिलकर दी , लेकिन यहां एसएसपी के दरबार के 30 से ज्यादा चक्कर लगाने पर भी आकर सिर्फ आश्वासन ही मिला।लेकिन उसके अपहरण हुए बेटे के बारे में कुछ नहीं पता चल पाया है कि उसका बेटा इस दुनिया में है भी या नहीं" अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार कार्यालय के बाहर परिवार सहित धरने पर बैठ गया। कुंवरपाल का कहना है कि जब तक उसके 4 महीने पहले अपहरण हुए उसके बेटे सोनू को पुलिस ढूंढ कर नहीं लाती हैं, तब तक मैं भूख हड़ताल कर धरने पर बैठा रहूंगा। अभी तक मुझे प्रशासन के द्वारा केवल ओर केवल झूठा आश्वासन ही मिला है।अब प्रशासन मेरे अपराहन हुए बेटे को जिंदा या मुर्दा ढूंढ कर लाए?
11/10/2022 06:34 PM


















