Aligarh
सांसद सतीश गौतम बोले-डेंगू के घबराने से हो रही हैं प्लेटलेट्स डाउन: बाजोता में लोगों की मोते।
अलीगढ़ । जिले की तहसील खैर इलाके के टप्पल ब्लाक क्षेत्र के गांव बाजौता में तीन दिन में सात लोगों मौत के बाद सांसद सतीश गौतम सीएमओ के साथ गांव का भ्रमण करने के लिए पहुँचे थे। आपको बता दें कि सांसद और सीएमओ के गांव का भ्रमण करने से पहले बजौता गांव में एक छात्रा, एक गर्भवती महिला किसान और चार अन्य लोगों की अब तक डेंगू की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। तो वहीं सीएमओ के साथ भ्रमण करने के लिए पहुंचे अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने सांसदी छोड़कर डॉक्टर बन गए और उन्होंने डॉक्टर बनते हुए डेंगू से मरने वाले लोगों ओर डेंगू के कहर को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए बेतुका बयान दे डाला। सांसद सतीश गौतम ने कहा कि इलाके में डॉक्टरों की टीम लगी है, बीमार को दवा दी जा रही है. घरों से सैम्पल लिया जा रहा है. बीमारी पर काबू पाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ्य का लाभ सभी लोगों तक पहुचेगा.जबकि डेंगू के नाम से आदमी घबराता है और प्लेटलेट्स डाउन होता है, सांसद ने कहा कि 100% प्रतिशत बाजोता गांव में लोगों की डेंगू से मौत नहीं है. बल्कि डेंगू की दहशत और अन्य बीमारी से मौत है.लेकिन अब बीमारी और काबू पा लिया है। सांसद द्वारा डेंगू से लेकर मरने वाले लोगों की मौतों को लेकर दिए गए इस बयान के बाद इलाके में लोगों के द्वारा इस बयान की निंदा करते हुए हड़कंप मचा हुआ है।
हालांकि सीएमओ नीरज त्यागी ने कहां है कि डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है बुख़ार की जटिलताएं मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भ्रमर कर 26 लोगों के सैम्पल ले कर डेंगू की जांच के लिए भेजे है. सीएमओ ने बताया कि जब तक बुखार की पुष्टि ना हो जाए, तबतक उसे मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू ही मानते है.पुष्टि होने के बाद ही कन्फर्म कह पाते है.लेकिन डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. सीएमओ ने कहा कि केवल तीन लोगों में डेंगू की संभावना की पुष्टि की गई है.लेकिन एलाइजा टेस्ट में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि की सीएमओ और संसद मृतक परिवारों के घर भी गए।
वही अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने बताया कि इलाके में डॉक्टरों की टीम लगी है बीमार को दवा दी जा रही है. घरों से सैम्पल लिया जा रहा है. बीमारी पर काबू पाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ्य का लाभ सभी तक पहुचेगा. डेंगू के नाम से आदमी घबराता है और प्लेटलेट्स डाउन होता है सांसद ने कहा कि 100 प्रतिशत डेंगू से मौत नहीं है. अन्य बीमारी से मौत है.लेकिन अब बीमारी और काबू पा लिया है।
11/08/2022 12:17 PM


















