Aligarh
गौ शाला की जमीन पर कब्जा करने के आरोप ग्राम प्रधान कलवा दिगम्बर सिंह ने लगाए।:
अलीगढ। हिंदू रक्षा दल के और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हरिगढ़ संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान कलवा दिगम्बर सिंह के साथ मिलकर गभाना के गांव कलुआ खाता संख्या =00701 में कुल में जो चरागाह की भूमि 10.309 ह गांव कलुआ के दबंग व्यक्तियों ने अवैध कब्जा कर रखा है जिसमे कलवा गांव की गौशाला की गायों के लिए चारा बोने के लिए भूमि नहीं है इस विषय के संबंध में एसडीएम गभाना को एक ज्ञापन दिया, जिसमे ग्राम प्रधान कलवा दिगम्बर सिंह , दिनेश लोधी प्रखंड मंत्री गभाना बजरंग दल भूपेंद्र राजपूत जिला संयोजक हिंदू रक्षा दल, पंकज राजपूत सोनू शर्मा, राहुल कुमार, रमेश चंद्र सिंह आदि मोजूद रहे।
11/07/2022 06:39 PM