Aligarh
दबंगों ने साधू की उखाड़ी जटाएं,- सन्यासी ने SSP से कहा:दबंग शराबियों ने किया अपमान फिर उखाड़ फेंकी जटाएं:
अलीगढ़। थाना छर्रा इलाके गांव सिहावली में शराबियों का एक साधु पर जमकर कहर टूटा है।जहां दबंग शराबी और उसके परिवार के लोगों ने आश्रम में पहुंचकर साधू की जटाएं उखाड़ कर फेंक दी गई और साधु का अपमान करते हुए बेरहमी पिटाई की गई है। साधु का आरोप है कि आश्रम में घुसकर दबंग नीतू चौधरी ओर उसके पिता व भाई के द्वारा की जा रही पिटाई के बाद जब उस साधू ने दबंगों के चुंगल से अपने आपको छोड़ने के लिए उनके आगे रहम की भीख मांगी तो उक्त दबंग लोगों का दिल नहीं पसीजा। तो उन्होंने ने 20 वर्षो से साधू के चेहरे पर उगी जटाएं भी उखाड़ कर फेंक दी गई।
घटना के दबंगों ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाकर उल्टा उसको ही पकड़वा दिया और पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसका ही 151 में चालान कर दिया। इसके बाद साधु ने दबंगों द्वारा चेहरे से उखड़ी गई जटाएं को उखाड़ने वाले दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की एसएसपी से शिकायत की है।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने तत्काल थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए जाने के निर्देश दिए। पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए साधु के साथ मारपीट कर जटाएं उखाड़ कर फेकने वाले दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिया हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सन्यासी बाबा योगी आदित्यनाथ का राज है। बाबा बुलडोजर के राज में बदमाशों के पसीने छूटे हुए हैं तो वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में अपने परिवार से दूर साधु बनने वाले सन्यासियों पर एक के बाद एक हत्याएं और अत्याचार किए जा रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में उनके ही प्रदेश के अंदर सन्यासियों पर हो रहे हमले ओर अत्याचार साधु का वेश धारण किए इन साधुओ पर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के ही प्रदेश अलीगढ़ जिले के थाना छर्रा इलाके के गांव सिहावली में सामने आया है। जहां 20 साल पहले परिवार को छोड़ साधु का भेष धारण कर सन्यासी बने एक साधु वीरेंद्र सिंह उर्फ बाबा ईश्वर पुत्र ओम प्रकाश ने दर-दर की ठोकरें खाते हुए सोमवार को अलीगढ़ के एसएसपी कार्यालय की तरफ अपना रुख किया और एसएसपी के कार्यालय पर पहुंचकर अपनी दर्द भरी पीड़ा बयां कर एसएसपी कलानिधि नैथानी को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि वह पिछले 20 सालों वर्षों से सिहावली गांव के बाहर बने आश्रम पर ही रहता है।
आश्रम के पड़ोस में गांव के ही दबंग नीतू चौधरी पुत्र लाल सिंह के खेतों पर ट्यूबेल बनी हुई है। जिस ट्यूबेल पर बैठकर दबंग नीतू सिंह रोजाना अपने शराबी साथियों के साथ बैठकर शराब पीते और शराब के नशे में उसके बने आश्रम में घुसकर आए दिन उसका अपमान करने के साथ ही गाली गलौज करते हैं।ऐसा ही 4 नवंबर 2022 देर शाम करीब 7:00 बजे हुआ जब वह अपने आश्रम के अंदर मौजूद था। तभी रोजाना की तरह नीतू सिंह शराब के नशे में होकर आश्रम में पहुंचा और उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसका अपमान किया गया। जब उसने गाली गलौज और अपमान किए जाने का विरोध किया, तो दबंग उसको देख लेने की धमकी देता हुआ मौके से चला गया।
वारदात 5 नवंबर 2022 सुबह करीब 6:00 बजे की है। जब देर शाम धमकी देने के बाद अगली सुबह दबंग नीतू चौधरी अपने पिता लाल सिंह और अपने छोटे भाई जीतू के साथ आश्रम में पहुंचा और आश्रम में पहुंचते ही उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उक्त एक ही परिवार के तीनों लोगों ने उसके साथ बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की गई। उसने जब दबंगों का विरोध किया तो उक्त दबंगों ने उसके चेहरे पर 20 साल पहले सन्यासी बनने के बाद बढ़ाई गई उस दाड़ी की जटाएं भी उखाड़ फेंक दी गई। जिसके बाद उसके चेहरे पर बढ़ाई गई जटाओं को दबंग लोगों के द्वारा उखाड़ फेंकने के बाद उक्त दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की शिकायत इलाका थाना पुलिस से की गई तो उक्त दबंग नीतू चौधरी और उसके परिवार के लोगों के कहने पर थाना पुलिस उसके आश्रम में पहुंची और उसको पकड़ कर थाने ले गई ओर थाने के अंदर बंद दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए उल्टा उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसका ही 151 में चालान कर दिया।
जिसके बाद बाबा बुलडोजर के राज में एक दुखी साधु ने अपमानित होकर थाने से न्याय न मिलता देख अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के दरबार में पहुंचकर इलाका पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े करते हुए दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
11/07/2022 06:02 PM


















