Aligarh
यमुना एक्सप्रेस वे पर फिल्मी स्टाइल में भिड़ी कार,आगे चल रही कार में बैठे 3 लोगों की मौत:
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां तेज रफ्तार के साथ आगरा एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भर कर आगे पीछे चल रही दो कारों में भिड़ंत हो गई। आगे पीछे चल रही दो कारों में जोरदार भिड़ंत होते ही आगे चल रही कार में उसके पीछे दौड़ रही कार ने धमाके के साथ जोरदार टक्कर मार दी। आगे चल रही कार में पीछे से दूसरी कार की जोरदार टक्कर लगते ही उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तो वही कार में टक्कर लगते कार के परखच्चे उड़ गए और फिल्मी स्टाइल में कार सड़क पर पलट गई। जबकि यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा थाना टप्पल क्षेत्र के चौकी सिमरौठी इलाके में हुआ है। एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है वही मौके पर मौजूद पुलिस एक्सीडेंट के हादसें की जानकारी जुटाने के मामले की जांच में जुटी हुई है।
11/07/2022 05:58 PM