Aligarh
बैलगाड़ी में भरी हुई थी लकड़ियां, अचानक बैलों के सामने आया सांप: बैल ने लगाई दौड़, चालक किसान की मौत।
अलीगढ़। खैर कोतवाली क्षेत्र के नौझील बाजना रोड स्थित गोमत गांव में एक बैलगाड़ी मजदूर युवक दिनेश पुत्र भोजराज सिंह सजना गांव से 24 तारीख अपनी बैलगाड़ी में लकड़ी लादकर ला रहे गोमत गांव के श्मशान भूमि के समीप अचानक बैल के सामने सर्प आ जाने पर बैल ने लंबी दौड़ लगाकर लकड़ी व दिनेश बैलगाड़ी से गिरकर पहिए के नीचे आकर गर्दन की रीड की हड्डी टूट जाने से हुआ गंभीर रूप से घायल वही खेतो पर काम कर रहे किसानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर दिनेश के पास आकर उसके परिजनों को सूचना दी परिजन सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी में रखकर अलीगढ़ हॉस्पिटल ले गई जहां पर मेडिकल से उसे रेफर कर दिया गया जयपुर के लिए जयपुर में अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत होने पर मृतक युवक के पिता भोजराज ने सर्व समाज के लोगों के साथ अपने पुत्र दिनेश का शमशान भूमि में संस्कार किया वही एक गांव के अपराधी किस्म के व्यक्ति ने गांव के ही मृतक युवक के पिता भोजराज व 20 गांव के लोगों के खिलाफ झूठी यह सूचना दी के दिनेश को फांसी देकर के मारा गया है और मेरे खेत में अंतिम संस्कार किया है इस सूचना पाकर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह व मृतक दिनेश के पिता भोजराज सिंह दर्जनों ग्रामीणों के साथ खैर कोतवाली पहुचकर इंस्पेक्टर से मिलने के लिए आए और ग्रामीण व प्रधान ने इंस्पेक्टर से कहा कि पहले आप जांच करा लीजिये फिर जाए जांच के बाद अगर हमारी गलती सभी को सजा दे देना अगर हमारी नही हो तो उस अपराधी किस्म के व्यक्ति के खिलाफ सख्त सख्त कार्यवाही करना ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीण लोगो ने कार्रवाई करने की मांग की है।
11/06/2022 05:38 AM