Aligarh
अमरूद तोड़ने पर युवक की दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या करने का आरोप:
अलीगढ़। थाना गंगीरी के गांव मनेना में अमरूद के बाग में अमरूद तोड़ रहे युवक की दबंगों ने पिटाई कर दी. अमरूद तोड़ने पर युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. गांव के ही रहने वाला 25 साल का ओमप्रकाश शनिवार को अमरूद के बाग में घुस गया और उसने अमरूद तोड़कर खाने लगा. अमरूद तोड़ते समय उसको बाग की रखवाली कर रहे युवकों ने पकड़ लिया और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पीट दिया. जिससे युवक अधमरा हो गया, हालांकि पिटाई की सूचना पर ओम प्रकाश का भाई सत्य प्रकाश पहुंचा .लेकिन तब तक ओमप्रकाश की जान निकल गई थी. इस मामले में पुलिस से भाई ओमप्रकाश ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी मनैना , शनिवार शौच के लिए अपने घर से निकला था. रास्ते में लगभग कुछ दूरी पर अमरूद का बगीचा था. जिसका मालिक राजपाल चौधरी ने कुछ समय के लिए बनवारी लाल को ठेके पर दिया था. बताया जा रहा है कि विवाद अमरूद तोड़ने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. ओम प्रकाश को दूसरे पक्ष के लोग जिनका नाम बनवारी लाल पुत्र सत्य प्रकाश, भोला, भीम सिंह ने लाठी-डंडों बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर छोड़ दिया. कुछ घंटों तक युवक खून से लथपथ तड़पता रहा. जिसकी सूचना थाना कोतवाली गंगीरी में दी गई।
मौके पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों ने युवक को मृत पाया, मृतक का शव पुलिस विभाग के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया. जिससे युवक मृतक के परिवार वालों को गंगीरी थाना कोतवाली में बुला कर मृतक के परिवार वालों से तहरीर लिखाई. जिसके आधार पर मृतक के शव को पंचनामा करने के लिए युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिवार वालों को आश्वासन दिया है कि इस मामले का जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
11/06/2022 05:31 AM