Aligarh
अलीगढ़ मुख्यालय से 45 KM दूर बजौता गांव में डेंगू का कहर,हर पांचवें घर में निकला डेंगू का लार्वा: 7 लोगों की हो चुकी हैं मौत।
अलीगढ़। जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर तहसील खेर क्षेत्र के टप्पल ब्लॉक के गांव बजौता में डेंगू का डंक लोगों को जमकर अपनी मौत का शिकार बना रहा है कुछ ही दिन के अंतराल में एक स्कूली छात्रा गर्भवती महिला समेत किसान और करीब 4 अन्य लोगों की डेंगू से अब तक मौत हो चुकी है जबकि शुक्रवार को गांव के अंदर स्कूली छात्रा महिला और किसान की डेंगू से मौत हुई 1 दिन के अंदर तीन लोगों की मौत से गांव के अंदर लोगों में डेंगू को लेकर भय का माहौल व्याप्त है।
1 दिन के अंदर गांव में जब तीन लोगों की मौत और उनकी लाश शमशान घाट के लिए अलग-अलग घरों से निकली तो चारों तरफ मृतकों के परिवार के लोगों की चीख-पुकार की गूंज सुनाई दे रही थी। तीन लोगों की मौत से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में स्वास्थ्य वभाग ने जिला मुख्यालय छोड़ते हुए बजौता गांव की तरफ अपना रुख कर लिया।वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव के अंदर बसेरा बनाते हुए कैंप लगाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जब गांव के अंदर लोगों के घर घर पहुंचकर डेंगू को लेकर जांच पड़ताल शुरू की गई। तो हर पांचवें घर के अंदर डेंगू का लार्वा मिला। हर पांचवें घर में डेंगू का लार्वा मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में कैंप लगाकर बुखार से पीड़ित लोगों का उपचार करते हुए डेंगू मच्छर के लार्वा को खत्म करने के लिए दवाओं का छिड़काव करने के साथ ही फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है।
11/06/2022 05:22 AM