Aligarh
अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख, भारी मात्रा में पुलिस ने एलपीजी सिलेंडर किए बरामद: कबाड़ी की दुकान में होता था गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार।
अलीगढ़ । मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू,
राहत की बात यह कि नहीं हुई कोई भी जनहानि,
सिलेंडर फटने की वजह से यातायात हुआ कुछ देर के लिए बाधित।
मौके पर पहुंचे डीएसपी व पुलिस ने यातायात किया चालू
थाना छर्रा क्षेत्र के गांव भुडिया का मामला
कोतवाली छर्रा क्षेत्र के ग्राम भुड़िया स्थित एक कबाड़े की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। हादसे में एक युवक झुलस गया। दुकान में भारी मात्रा में एलपीजी गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जिनमें से आग के चलते चार सिलेंडर फट गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने आग पर काबू पाया। छर्रा सीओ के साथ मौके पर पहुंची पुलिस व सप्लाई विभाग की टीम जांच कर रही है। बताया गया कि कबाड़े की दुकान में गैस रिफलिंग का काम हाेता था। दुकान में रखी एक बाइक के जलने की भी सूचना मिली है।
क्षेत्र के ग्राम भुड़िया निवासी योगेश अपने भाई राहुल के साथ गांव के अतरौली रोड स्थित एक बैंक शाखा के सामने कबाड़े का काम करता है। सोमवार को दिन में वह किसी काम से गांव के अंदर गया था, तभी अचानक उसकी दुकान में आग लग गई। अंदर से धमाके की आवाजें आने पर लोग मौके पर पहुंचे। जानकारी पाकर योगेश भी वहां आ गया। इतने में उसने दुकान का शटर उठानेे का प्रयास किया तो वह आग की चपेट में आ गया और वह बुरी तरह से झुलस गया। दुकान के अंदर भारी संख्या में एलपीजी गैस सिलेंडर रखे हुए थे। आग लगने से करीब चार सिलेंडर धमाके की आवाज के साथ फट गए। दुकान में रखी एक बाइक भी जलकर खाक हो गई।
मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। भीषण आग के चलते दुकान की दीवार, छत व फर्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पाकर छर्रा सीओ व कोतवाल नित्यानंद पांडेय एवं दमकल की तीन गाडियां मौके पर पहुंच गए। तब कहीं जाकर आग को काबू में किया गया। मामले में सीओ छर्रा मोहसिन खान का कहना है कि दुकान में आग लगने के कारणों का पता कराया जा रहा है। गैस सिलेंडरों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। पूरी जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
11/06/2022 05:13 AM