Aligarh
छर्रा में मुकदमे लगाकर जेल भेजे गए गैस एजेंसी वितरक, गैस एजेंसी वितरक के विरुद्ध दर्ज मुकदमों के विरोध में आए जिला एलपीजी एसोसिएशन:
अलीगढ़। छर्रा में मुकदमे लगाकर जेल भेजे गए गैस एजेंसी वितरक निलय गुप्ता व एच एस एच पी गैस एजेंसी वितरक के विरुद्ध दर्ज मुकदमों के विरोध में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन जिला एलपीजी एसोसिएशन अलीगढ़ द्वारा किया गया।
जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री केके तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा गैस एजेंसी वितरक के विरुद्ध अपराधियों की तरह की गई कार्रवाई का हम एलपीजी एसोसिएशन अलीगढ़ सख्त विरोध करते हैं। हम जन सुविधाओं का ध्यान रखते हुए अभी 1 दिन 4.11.2022 को जिले की सभी गैस एजेंसियों को बंद रखकर पुलिस प्रशासन से झूठे मुकदमे को निरस्त करने के बाद जेल में बंद श्री निलय गुप्ता व अन्य उनके स्टाफ को रिहा करने वा एच एस एच पी गैस एजेंसी के वितरक आमिर को गिरफ्तार ना किए जाने की अपील की है। यदि पुलिस प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को नहीं माना गया तो गैस एसोसिएशन अनिश्चितकालीन बंद के लिए मजबूर होगी। प्रेस वार्ता को एलपीजी एसोसिएशन की महामंत्री श्रीमती प्रतिमा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की रसोई से जुड़े इस संवेदनशील मामले में ग्रहणीयों की सुविधा का ध्यान रखते हुए आज 1 दिन का बंद किया है यदि हमारी मांगों पर प्रशासन द्वारा अनुकूल विचार नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन को आगे ले जाने को मजबूर होंगे, मनोज शैली एडवोकेट ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि गैस एजेंसी वितरक निलय गुप्ता का नाम FIR में कहीं भी दर्ज नहीं है, इसके बावजूद भी गैस वितरक निलय गुप्ता को पुलिस द्वारा आनन-फानन में गिरफ्तार कर कुछ ही घंटों में जांच करके जेल भेज देने की कार्रवाई से ऐसा प्रतीत होता है कि यह कार्रवाई गैस वितरकों को दवाब में लाने के उद्देश्य की गई है। प्रेस वार्ता में मनोज शैली एडवोकेट, झम्मन लाल अग्रवाल, आशीष कुलश्रेष्ठ, मोहम्मद यूसुफ, नरेंद्र तोमर, गौरव, यतेंद्र, सनी, सोमदत्त पचौरी आदि सदस्यों ने भाग लिया।
11/06/2022 04:55 AM