Aligarh
समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में विनायका इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में हुआ सफल उन्मुखीकरण कार्यक्रम:
अलीगढ़। सूर्य विहार स्थित विनायका इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित नगर स्तरीय सामूहिक सहभागिता संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अलीगढ़ जनपद के विभिन्न वार्ड के पार्षदों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद के समस्त ब्लॉकों में चल रहे बच्चों के स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता को उत्तम करना एवं बच्चों को निपुण बनाना रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक डाइट प्राचार्य डॉ पूरन सिंह जी ने समस्त प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज को आदर्श स्कूल के बारे में समस्त जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डिप्टी बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण सिंह जी ने कार्यक्रम को सफल कार्यक्रम बताया एवं जिले में समस्त स्कूलों को निपुण स्कूल बनाने का मूल मंत्र भी दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र श्रीमती दीप्ति गुप्ता जी ने की एवं समस्त प्रधान अध्यापकों को आश्वासन दिया कि स्कूल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हेतु शीघ्र संपर्क करें निस्तारण तुरंत किया जाएगा। विनायका स्कूल प्रबंधक मनोज शर्मा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी एसआरजी एवं समस्त एआरपी नगर क्षेत्र अलीगढ़ से उपस्थित रहे।
11/06/2022 04:46 AM