Aligarh
अलीगढ़। स्कूली पढ़ाई के दौरान एक छात्रा की मेहनत, जुनून और जज्बे को देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि विद्यार्थी जिंदगी में सफलता के किस शिखर को छूने वाली है। यह विचार अल-बरकात पब्लिक कादरिया गर्ल्स सैकशन द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव "काविश- 2022 के अवसर पर समारोह का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि हमीदा तारिक, प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ अलीगढ़ ने व्यक्त किये। उन्होंने छात्राओं से खिताब करते हुए बताया कि अ ल-बरकात कादरिया सेक्शन की स्थापना अलबरकात ऐजूकेशनल सोसायटी के उस मिशन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसमें छात्राओं को उनकी रूचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों जिसमें शिक्षा, खेलकूद, रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में तराशा जा रहा है। उसका प्रमाण हमारे और आपके सामने आज का यह भव्य और रंगारंग समारोह है जिसके सभी कार्यक्रम शिक्षाप्रद होने के साथ-साथ मनोरंजक और सामाजिक जागरुकता फैलाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे। उन्होने कहा मैं आप सभी को इस शानदार समारोह के सफल आयोजन की मुबारकबाद देती हूँ और आशा करती हूँ यह मेहनत, यह लगन इस संस्थान के स्तर को नित नई ऊँचाई प्रदान करेगी।
अल-बरकात कादरिया गर्ल्स सेक्सन द्वारा वार्षिक दिवस समारोह - 2022” का आयोजन:
अलीगढ़। स्कूली पढ़ाई के दौरान एक छात्रा की मेहनत, जुनून और जज्बे को देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि विद्यार्थी जिंदगी में सफलता के किस शिखर को छूने वाली है। यह विचार अल-बरकात पब्लिक कादरिया गर्ल्स सैकशन द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव "काविश- 2022 के अवसर पर समारोह का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि हमीदा तारिक, प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ अलीगढ़ ने व्यक्त किये। उन्होंने छात्राओं से खिताब करते हुए बताया कि अ ल-बरकात कादरिया सेक्शन की स्थापना अलबरकात ऐजूकेशनल सोसायटी के उस मिशन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसमें छात्राओं को उनकी रूचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों जिसमें शिक्षा, खेलकूद, रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में तराशा जा रहा है। उसका प्रमाण हमारे और आपके सामने आज का यह भव्य और रंगारंग समारोह है जिसके सभी कार्यक्रम शिक्षाप्रद होने के साथ-साथ मनोरंजक और सामाजिक जागरुकता फैलाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे। उन्होने कहा मैं आप सभी को इस शानदार समारोह के सफल आयोजन की मुबारकबाद देती हूँ और आशा करती हूँ यह मेहनत, यह लगन इस संस्थान के स्तर को नित नई ऊँचाई प्रदान करेगी।
मानद अतिथि श्री कुलदीप सिंह गुनावत, पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि अलबरकात कादरिया गर्ल्स सेक्शन द्वारा आयोजित आज के इस वार्षिक दिवस समारोह में मानद अतिथि के रूप में आपसे रूबरू होने का मौका मिला है। कादरिया गर्ल्स सेक्शन में शिक्षा के स्तर का पता इन छात्राओं की प्रतिभा देखकर ही हो गया कि यहाँ का प्रबंधन बच्चियों की शिक्षा को लेकर कितना गंभीर है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रतिभा कभी छुपती नहीं है और न ही इसे छुपाया जा सकता है। इस कार्य को एक शिक्षक से बेहतर कोई नहीं समझ सकता कि छुपी हुई प्रतिभा को कैसे बाहर लाना है जिससे विद्यार्थी के आत्मविश्वास में कमी न होने पाये, वे नया कौशल सीख सके, वे मंच से या समाज में अपने विचारों को दूसरों तक पहुँचाकर बेहतर निर्णय ले सके। मेरी ओर से यहाँ उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं उनके अभिभावक एवं समस्त अलवरकात प्रबंधन को इस भव्य आयोजन की बहुत बहुत बधाई।
मानद अतिथि डॉ० सपना मीना गुनावत ने कहा कि स्कूल में बिताया गया समय ही हमारे जीवन का सबसे यादगार समय होता है। इसी दौरान हम नित नई जानकारियाँ हासिल करते हैं, नये अनुभव से हर दिन कुछ नया सीखते हैं, और इसी बहुमूलय समय में हमारे कभी न भुलाये जाने वाले दोस्त भी बनते हैं। यहीं पर हमें वे शिक्षक मिलते हैं जो हमारा मार्गदर्शन करते हैं ताकि हम एक उज्जवल भविष्य के पथ पर चल सकें। यहाँ के शिक्षा के स्तर को देखकर मुझे आशा है कि यहाँ से शिक्षित होकर जाने वाली छात्राएँ भविष्य में लेखक, शिक्षक, वकील, डाक्टर और वैज्ञानिक के रूप में देश की सेवा कर सकती हैं। इसके अलावा यह अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी बहुत अच्छी तरह से प्रदर्शन कर सकती है। आप सभी को कार्यक्रम की सफलता की बधाई।
विशिष्ट अतिथि फायजा अब्बासी ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल का वार्षिक दिवस विद्यार्थियों के लिये यादगार उमंगों से भरपूर अपनी छिपी हुई प्रतिभा को सामने पेश करने का एक सुनहरा अवसर होता है। लड़कियों की शिक्षा प्रत्येक घर के विकास के साथ-साथ राष्ट्र और अर्थव्यवस्था के लिये महत्वपूर्ण है। अलबरकात कादरिया गर्ल्स सेक्शन लड़कियों को शिक्षित कर राष्ट्र और समाज को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है। शिक्षा का स्तर भी काफी उच्च स्तर का रखा गया है। शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ भी पूरी मेहनत और लगन के साथ उनमें आत्मविश्वास जगाकर उन्हें हर चुनौती का सफलता पूर्वक सामना करने के लिये तैयार कर रहे हैं। उन्होंने लड़कियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा शाबाश लड़कियो, मेहनत करो और आगे बढ़कर छू लो आसमा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर सैयद मुहम्मद अमीन ने अपने आशीर्वाद भरे शब्दों में कहा कि एक शिक्षित महिला एक शिक्षित परिवार का पालन-पोषण करती है और एक शिक्षित परिवार समाज की बेहतरी में योगदान देता है। देश की प्रगति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। यदि हम विश्व के इतिहास पर नजर डालें तो यह देखा जा सकता है कि केवल उन्हीं देशों को सफलता मिली जिन्होंने अपनी महिलाओं और पुरुषों को समान रूप से शिक्षित किया।
अलबरकात ऐजूकेशनल सोसपाटी के उपाध्यक्ष श्री एस०एम० अशरफ ने बताया कि देश के भविष्य के लिए भारत में लड़कियों की शिक्षा आवश्यक है क्योंकि महिलायें अपने बच्चों की पहली शिक्षक है जो देश का भविष्य है। अशिक्षित महिलाएं परिवार के प्रबंधन में योगदान नहीं दे सकती और बच्चों की उचित देखभाल करने में नाकाम रहती है। इस प्रकार भविष्य की पीढ़ी कमजोर हो सकती है। लड़कियों की शिक्षा में कई फायदे हैं। एक सुशिक्षित और सुशोभित लड़की देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। एक शिक्षित लड़की विभिन्न क्षेत्रों में पुरुषों के काम ओर बोझ को साझा कर सकती है, स्कूल में शिक्षा में वार्षिक उत्सव विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार करता है और इसमें मनोरंजन के साथ शिक्षाप्रद और संदेश आत्मा कार्यक्रम रखने का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है।
मुख्य अतिथि एवं मानय अतिथियों का परिचय कराते हुए संस्था के संयुक्त सचिव डॉ अहमद मुस्तफा सिद्दीकी ने बताया कि लड़कों की तरह लड़कियों को भी विभिन्न प्रकार की शिक्षा देना जरूरी है उनकी शिक्षा इस तरह से होनी चाहिए कि वह अपने कर्तव्यों को उचित तरीके से पूरा करने में सक्षम हो सकें शिक्षा के द्वारा अवैध जीवन के सभी क्षेत्रों में पूरी तरह परिपक्व हो जाती हैं एक शिक्षित महिला अपने कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में अच्छी तरह जानती हैं वह देश के विकास के लिए पुरुषों के समान अपना योगदान दे सकती है अतः यह कहा जा सकता है कि नारी की शिक्षा को अब अनुपयोगी नहीं समझा जा सकता यह माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करें कि उनकी बेटियां भी अनिवार्य रूप से विद्यालय जाएं विना सिर्फ उन्हें उनकी गिरफ्त में चलाने में बल्कि राष्ट्र को भी मजबूत बनाने में मदद करेगी।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि हमीदा तारिक प्रसिद्ध बाल रोग विशेष, अलीगढ़ को स्कूल की प्रधानाचार्या सबीहा ने शॉल, स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। मानद अतिथि डॉ० सपना मीना गुनावत को उपप्रधानाचार्या ताहिरा हुसैन ने शाल, स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। मानद अतिथि श्री कुलदीप सिंह गुनावत, एसपी सिटी को फहीम उस्मान सिद्दीकी ने शॉल, स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। विशिष्ट अतिथि डॉ० फायज़ा अब्बासी निदेशक, यू०जी०सी० एच०आर०डी० विभाग, अमुवि, अलीगढ़ को अजरा फातिमा एवं स्कूल की प्रधानाध्यापिका शादाब इमाम ने शॉल, स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।
समारोह का शुभारंभ पवित्र कुरआन के उच्चारण के साथ हुआ तत्पश्चात नात पढ़ी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से बनाये गये स्टेज पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र कर दिया। इसमें मुख्य रूप से इंग्लिश स्क्रिप्ट "अलादीन और जादुई चिराग", उर्दू स्क्रिप्ट "अक्स ऐ हिजाब", "कव्वाली" "वजूद ऐ जा से है कायनात में रंग", विभिन्न वाद्ययंत्रों पर संगीतमय प्रस्तुति एवं लघु नाटिका प्रमुख रहे।
वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की उपप्रधानाचार्या ताहिरा हुसैन ने अलबरकात कादरिया गर्ल्स सेक्शन की गत वर्षों की उपलब्धियों एवं शैक्षिक प्रगति की जानकारी दी। जिनमें स्कूल के विद्यार्थियों ने जानदार प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत परिणाम हासिल किये और विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अमिट छाप छोड़ी। स्कूल की प्रधानाचार्या सबीहा खान ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं आगंतुकों को इस अवसर पर आगमन हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम अलबरकात तराना एवं राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। उन्होने इस समारोह को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के संयुक्त प्रयासों की सराहना की, जिनकी मेहनत और लगन के कारण ही यह कार्यक्रम शानदार और सफल रहा। कार्यक्रम का संचालन अलबरकात कादरिया गर्ल्स सेक्शन छात्रा अतीबा आसिम एवं अलीना ने किया। इस अवसर पर अलबरकात ऐजूकेशनल सोसायटी के सचिव विवेक बंसल, कार्यकारिणी समिति के सदस्य सैयद मुहम्मद उस्मान, नवील अशरफ, एफ०यू० सिद्दीकी, प्रधानाचार्य अलबरकात इन्स्टीटयूट ऑफ ग्रेजुएट स्टडीज, विद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर सगीर अफराहीम बेग, अलबरकात प्रबंधन संस्थान के निदेशक डॉ वसीम अहमद, अलबरकात पब्लिक स्कूल की उपप्रधानाचार्या ताहिरा हुसैन, लेखाधिकारी मुहम्मद अकबर कादिरी, मिडिल विंग प्रभारी अहमर इमाम, प्रधानाध्यापिका शादाब इमाम, सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
11/05/2022 02:16 PM


















