Aligarh
बसपा के पूर्व मंत्री ने कहा हमें भाजपा का निकाय चुनाव के प्रति दिया हुआ चैलेंज मंजूर है, उनकी हैसियत चुनाव में पता चल जाएगी:
अलीगढ़। आगामी निकाय चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी ने मंडलीय स्तर की बैठक का आयोजन किया जिसमें बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बाबू मुनकाद अली लखनऊ से हाथरस होते हुए दोपहर 4:00 अलीगढ़ खैर बाईपास रोड स्थित गोमती रिजल्ट होटल में अलीगढ़ मंडल स्तरीय बैठक की ओर प्रेस वार्ता की, प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री बाबू मुनकाद अली ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी लगातार दलितों अल्पसंख्यकों एवं मजदूरों की लड़ाइयां लड़ रही है, जनता के हित की आवाज उठा रही है लगातार भाजपा द्वारा जनता पर थोपी जा रही गलत नीतियों का विरोध कर रही है, निकाय चुनाव की समीक्षा बैठक मैं मंडल की सभी विधानसभाओं एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए पदाधिकारियों को जनता की हर एक मुद्दे उठाने एवं उन्हें इंसाफ दिलाने के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी निकाय चुनाव को लेकर विशेष रणनीति जिसमें महापौर एवं पार्षदों एवं चेयरमैन सहित सभी सीटों पर अधिक से अधिक बसपा प्रत्याशियों को उतारने एवं जिताने के लिए सभा की गई।
पूर्व मंत्री बाबू मुनकाद अली ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी से इमरान मसूद समाजवादी पार्टी छोड़कर आए हैं जो कि जमीनी स्तर पर अपनी रसूख रखते हैं और उनको लोग बहुत मानते हैं वह लगातार बहुजन समाज पार्टी के प्रति मुसलमान को भी जोड़ रहे हैं एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है कि बदलाव निश्चित रूप से होने जा रहा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह हारने वाली है हमने और हमारी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष की निकाय चुनाव को लेकर की गई टिप्पणी का चैलेंज स्वीकारा, और जनता हमारे साथ है।
इस अवसर पर मुस्ताक नगर से बहुजन समाज पार्टी के नेता मोहम्मद असलम, जमालपुर से मुशीर खान ने पूर्व मंत्री बाबू मुनकाद अली एवं मंडल कोऑर्डिनेटर अशोक सिंह को हार मालाएं पहनाकर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, इस अवसर पर अलीगढ़ मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
11/05/2022 01:59 PM