Aligarh
मो॰असलम उर्फ़ बंटी भिया मोहल्ले के दो परिवार के लोगों की घटना ओर उपचार की सूचना मिलते ही जे एन मेडिकल कालेज देखने पहुँचे:
अलीगढ़-साइकिल से कोलेज जा रही छात्रा की मोटर साइकिल से हुई दुर्घटना, महरूँनिशा पुत्री श्री सलाउद्द्दीन आई टी आई रोड स्थितमुस्ताक नगर की निवासी है, छात्रा टीकाराम कालेज की एम ए फ़ाइनल की छात्रा है, छात्रा अपने कोलेज साइकिल से जा रही थी, जेल रोड पुल के पास एक मोटर साइकल वाला टक्कर मार के भाग गया, लोगो ने पकड़नेकी कोशिस की लेकिन मोटर साइकिल वाला भागने में कामयाब रहा, वही मोहल्ले के एक शक्स मो॰ गुल्फ़ाम वहीं से गुजर रहे थे भीड़को देख कर रुके और देखा तो छात्रा अपने ही गली की बेटी थी पहचान कर घर वालों को और छेत्रिय पुलिस को सूचना दी, घटना स्थलपर एक गाड़ी फोजीयो की जा रही थी उन्होंने छात्रा को घायल देखा तो छात्रा को अपने साथ गाड़ी में जे एन मेडिकल उपचार के लिए लेगए, छात्रा का उपचार चल रहा है,
वहीं मोहल्ले के मोहम्मद असलम उर्फ़ बंटी भिया (बसपा युवा नेता व समाजसेवी) को घटना की जानकारी मिली जानकारी मिलते हीतत्काल मोहम्मद असलम जे एन मेडिकल कोलेज पहुँचे और छात्रा को देखा और उनके परिवार से मिले ओर बेटी का हाल जाना औरडाक्टर की टीम को बेहतर उपचार के लिए कहा
वहीं दूसरा परिवार मोहल्ले के ही स्वर्गीय मुकर्रम अली जी की पत्नी की की अचानक तबियत ख़राब होने पर जे एन मेडिकल में भर्ती कराया गयामोहम्मद असलम ने उनके बेटे मोज्जम भाई से मुलाक़ात कर उनका हाल जाना ओर डाक्टर की टीम से बात कर बेहतर इलाज के लिएकहा डाक्टर की टीम ने बेहतर इलाज करने आश्वासन दिया.
11/05/2022 12:32 PM