Aligarh
मोहम्मद असलम उर्फ बंटी भैया ने मुस्ताक नगर की गलीयो की सफ़ाई कराई:
अलीगढ़। मुस्ताक नगर की गलीयो में गंदगी से लोग काफ़ी परेशान थे, गंदगी से बीमारियाँ फ़ेलती हैं, लोगों ने मोहम्मद असलम उर्फ़ बंटी भिया (बसपा युवा नेता व समाजसेवी) से मिलकर सफ़ाई करने के लिएबोला, मोहम्मद असलम ने नगर निगम के कर्मचारीयो को सफ़ाई करने के लिए शिकायत दर्ज कराई।
आज दिन शुक्रवार सुबह में सफ़ाई कर्मचारीयो द्वारा सफ़ाई कराई गई, मोहल्ले के लोगों ने मोहम्मद असलम का शुक्रिया अदा किया, मोहम्मद आलम ने मोहल्ले के लोगों से कहा कि में आप लोगों के साथ हमेशा खड़ा हूँ हर परेशानी ओर समस्या के लिए।
11/04/2022 04:46 PM