Aligarh
अल-बरकात पब्लिक स्कूल में वार्षिक दिवस समारोह "काविश - 2022” का आयोजन।:
अलीगढ़: शिक्षा के साथ स्कूल में समय समय पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम हमारे समाज में जागरुकता लाने में बहुत मददगार सिद्ध होते हैं। यह विचार अल-बरकात पब्लिक स्कूल में आयोजितः वार्षिक दिवस समारोह "काविश - 2022 के आयोजन का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि श्री गौरव दयाल आई०ए०एस० कमिश्नर, अलीगढ़ ने व्यक्त किये। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर वे जीवन में एक कामयाब हस्ती बनना चाहते हैं तो शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लें और लोगों के सामने अपनी छिपी हुई प्रतिमा का प्रदर्शन करें। अल-बरकात पब्लिक स्कूल ने जिले में एक आदर्श स्कूल के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। जो कि आज के इस प्रतियोगी युग में बहुत ही महत्वपूर्ण है। हालांकि अलबरकात संस्थान का शिक्षा के क्षेत्र में किया गया यह कार्य अभी शैशवास्था में है किंतु इसका संबंध बरकातिया सिलसिले से 350 वर्ष पुराना है।
विचारों के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मानद अतिथि प्रोफेसर संगीता शुक्ला, वाइस चांसलर, सी०सी०एस०पू०, मेरठ, ने कहा कि अलबरकात में आकर में बहुत ही प्रफुल्लित महसूस कर रही हूँ क्योंकि अलबरकात ऐजूकेशनल सोसायटी ने जिस मिशन के लिए इसकी स्थापना की है उसे मैं यहाँ देख रही हूँ। और मैं सोसायटी से इस उम्मीद के साथ ही गुजारिश भी करती हूँ कि ऐसे स्कूल पूरे भारतवर्ष में खोले जाने का प्रावधान करे। यहाँ आकर मुझे यह भी पता चला कि इस स्कूल में अमीर बच्चे ही नहीं बल्कि गरीब बच्चों को भी समान वातावरण के साथ उच्च शिक्षा का प्रावधान हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपने स्कूली जीवन से जुड़े अनुभवों को अलबरकात के विद्यार्थियों एवं उपस्थित जन समूह के साथ साझा किया कि किस तरह कड़ी मेहनत और लगन से अपना लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर सैयद मुहम्मद अमीन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के साथ उनका सर्वांगीण विकास कर उन्हें बेहतर राष्ट्र निर्माण हेतु प्रोत्साहित करना एवं आदर्श भारतीय नागरिक बनाना है। आज के इस दौर में शिक्षा के साथ-साथ उससे जुड़ी सभी सांस्कृतिक क्रिया कलापों का बहुत महत्व है जिससे बच्चों का संपूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
अलबरकात ऐजूकेशनल सोसवाटी के उपाध्यक्ष श्री एस०एम० अशरफ ने बताया कि संयुक्त प्रयासों से आप किसी भी बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं और इसका उदाहरण आज का यह भव्य कार्यक्रम है जिसमें हमारे काबिल शिक्षकों ने कम समय होने के बावजूद विद्यार्थियों को इस स्तर के समारोह के लिये प्रशिक्षित कर समारोह को सफल और भव्य बनाने में जो मेहनत और प्रयास किये यह अतुलनीय और सराहनीय हैं। इसके साथ ही छात्रों को अपनी शिक्षा की उन्नति के प्रति गम्भीर होना अति आवश्यक है। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ इच्छा शक्ति का होना बेहद जरूरी है। तभी आप अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
मुख्य अतिथि एवं मानद अतिथि के सम्मान में स्वागत भाषण देते हुए संस्था के संयुक्त सचिव डॉ अहमद मुजतबा सिद्दीकी ने बताया कि अल बरकात पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक नैतिक एवं रचनात्म गतिविधियों पर भी बराबर ध्यान दे रहा है जिससे अलबरकात में नित नई प्रतिभाएँ सामने आ रही हैं। और प्रत्येक क्षेत्र में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कर रही है। यही प्रतिभाएँ आगे चलकर समाज और देश का नाम भविष्य में भी इसी तरह रोशन करती रहेंगी ऐसी हमारी कामना है।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत अल बरकात ऐजूकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष प्रोफेसर सय्यद मुहम्मद अशरफ ने मुख्य अतिथि को शॉल, स्मृति चिन्त और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। मानद अतिथि श्रीमती संगीता शुक्ला, वाईस चांसलर सी०सी०एस०यू० मेरठ को स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सबीहा खान ने शॉल स्मृति चिन्त और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। पब्लिक स्कूल डेवलेपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल का स्वागत सोसायटी के कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्री सय्यद मुहम्मद अमान ने शाल, स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।
समारोह का शुभारंभ पवित्र कुरआन के उच्चारण के साथ हुआ तत्पश्चात नात पड़ी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से बनाये गये स्टेज पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्य कर दिया। इसमें मुख्य रूप से इंग्लिश स्किट, उर्दू स्किट, समूह गान "ऐ वतन तेरे लिये" बादशाह के उपस्थिति में अंदाजे गालिब मुशायरा, विभिन्न वाद्ययंत्रों पर संगीतमय प्रस्तुति, महामारी का लघु नाटिका के जरिये प्रदर्शन प्रमुख रहे। इसके साथ विद्यार्थियों को विद्यालय में सबसे ज्यादा उपस्थिति दर्ज कराने, अत्यंत अनुशासित और स्वच्छता के लिये माननीय अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सबीहा खान ने स्कूल के छात्र-छात्रओं की गत वर्षों की उपलब्धियों एवं शैक्षिक प्रगति की जानकारी दी। जिनमें स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदान प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत परिणाम हासिल किये।
स्कूल के मिडिल विंग के प्रभारी डॉ० अहमर इमाम ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं आगंतुकों को इस अवसर पर आगमन हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन अलबरकात तराना एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। उन्होंने इस समारोह की सफलता का श्रेय अल-बरकात के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और जिनको मेहनत और लगन के कारण ही यह कार्यक्रम शानदार और सफल रहा।
कार्यक्रम का संचालन छात्र विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती फातिमा मुराद एवं अनम इकबाल ने किया। इस अवसर पर अलबरकात ऐजूकेशनल सोसायटी के सचिव श्री विवेक बंसल, कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्री सय्यद मुहम्मद उस्मान, श्री नवील अशरफ, पब्लिक स्कूल डेवलेपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री एफ० पू० सिद्दीकी प्रधानाचार्य अलबरकात इंन्स्टीटयूट ऑफ ग्रेजुएट स्टडीज, विद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर सगीर अफराहीम बेग, कोषाध्यक्ष श्री कफील अहमद, अलबरकात प्रबंधन संस्थान के निदेशक डॉ० वसीम अहमद, अलबरकात पब्लिक स्कूल की उपप्रधानाचार्या श्रीमती ताहिरा हुसैन, लेखाधिकारी श्री मुहम्मद अकबर कादिरी, मिडिल विंग प्रभारी श्री अहमर इमाम, प्रधानाध्यापिका श्रीमती शादाब इमाम, सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
11/04/2022 01:56 AM


















