Aligarh
आई टी आई रोड स्तिथ नुमाइश ग्राउंड क़ब्रिस्तान में पानी की लाइन का काम मुकम्मबल कराया:
अलीगढ़। नुमाइश ग्राउंड स्थित क़ब्रिस्तान में काफ़ी समय से पानी की लाइन ख़राब हो गई थी, कुछ दिन पहले क़ब्रिस्तान कमेटी के लोगों ने मोहम्मद असलम उर्फ़ बंटी भिया (बसपा युवा नेता व समाजसेवी) से उनके आवास पर मिल कर क़ब्रिस्तान में पानी की लाइन ख़राब होने के जानकारी दी, उसके सही ना होने से बहुत सी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा था।
मोहम्मद असलम ने क़ब्रिस्तान कमेटी के लोगों से पूरी जानकारी ली और उसमें क्या हो सकता है पूरी बात जानी और कमेटी के लोगों से कहा पूरी लाइन नई डलवाओ जो मुझसे होगा पूरी मदद करने के लिए त्यार हूँ और क़ब्रिस्तान का काम तो मेरे और मेरे बुजुर्गों के लिए है, मुझे ख़ुशी है की अल्लाह ने इस काम के लिए मुझे चुना या कमेटी के लोगों के ज़रिए मुझसे काम करवाया।
आज क़ब्रिस्तान में पानी की लाइन का काम मुकम्मल हो गया है, पूरी लाइन नई डलवाई गई है और लाइन को पक्का कराया गया है, इसके अलावा क़ब्रिस्तान के अंदर जो रोड बना है उस पूरे रोड पर 5-6 जगह पर पानी की टोंटिया लगवाई गई हैं, कमेटी के लोगों ने मोहम्मद असलम का शुक्रिया अदा किया, मोहम्मद असलम ने क़ब्रिस्तान कमेटी के लोगों से वादा किया की कभी भी क़ब्रिस्तान में कैसी भी किसी भी काम की ज़रूरत लगे मुझे ज़रूर बताइएगा मुझसे जितना होगा हमेशा क़ब्रिस्तान के लिए खड़ा हूँ।
11/03/2022 07:04 PM