Aligarh
राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार थे भारत रत्न लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल:
अलीगढ़,31अक्टूबर। विकास क्षेत्र लोधा के अर्न्तगत यूपीएस बिनूपुर कम्पोजिट के प्रांगण में प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चन्द्र के निर्देशन एवं एसएमसी अध्यक्ष राजपाल सिंह की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में पूर्ण उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ। इस मौके पर विद्यार्थियों ने मानव श्रंखला भी बनायी। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चन्द्र ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अपनी चतुराई से 565 रियासतों को भारतीय संघ में जोड़ा। पटेल स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधान मंत्री और पहले गृह मंत्री थे। उनका व्यक्तित्व बेजोड़ एवं अनुकरणीय है। उनके व्यक्तित्व से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका प्रमिला आर्य, ममता, रश्मि चौधरी, हिमानी, पूजा माहौर आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।
11/01/2022 07:28 AM