Aligarh
एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी ने हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को किया रवाना:
अलीगढ़। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माह नवम्बर-2022 को यातायात माह के रूप में मनाया जाना प्रस्तावित है। जिसके क्रम में आज दिनॉक 01-नवंबर-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा सिविल लाइन्स क्षेत्र स्थित कन्ट्रोल रुम तिराहा पर यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर यातायात माह नवम्बर-2022 का शुभारम्भ किया गया व सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गयी ।
"इस दौरान प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि हम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे । कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाएगें । कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहेनेंगे । वाहन चलाते समय हमेशा कभी भी मोबाइल फोन पर बात नही करेंगे तथा न कोई मैसेज भेजेंगे न दखेंगे । हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिजनों से पालन करायेंगे । सड़क दुर्घटना पीडितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे ।"
संवादाता फैजान अहमद खान
11/01/2022 05:55 AM