Aligarh
किन्नर समाज के दो गुटों में क्षेत्र को लेकर जमकर हुई मारपीट, कपड़े उतार कर सड़कों पर हुए नग्न:
अलीगढ़। सड़कों पर उस वक्त अफरातफरी और भगदड़ मच गई। जब क्षेत्र बंटवारे को लेकर किन्नर समाज के दो गुटों में विवाद होने के बाद जमकर मारपीट हो गई ओर दूसरे के बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा घसीटा हुई। दो गुटों में हो रही मारपीट के बीच किन्नर समाज ने अपने अपने कपड़े उतारकर सड़कों पर नग्न होकर तालियां पीटते हुए जमकर प्रदर्शन कर हंगामा किया गया। किन्नर समाज के दो गुटों में हो रही झड़प और नग्न किन्नरों को देख लोगों का जमावड़ा लग गया और भारी तादाद पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान दो गुटों में हुई झड़प में कई किन्नर घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि क्षेत्र को लेकर किन्नर समाज के दो गुटों में मारपीट और जमकर झड़प हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।
किन्नर समाज के दो गुटों के बीच हुई इस झड़प में एक वजह यह भी बताई जा रही है कि 68 साल पहले पूरे देश भर से इकट्ठा हुए किन्नरों की पंचायत में किन्नर समाज के 5 पंचों ने दो गुटों के बीच लाठी को लेकर पंचायत में फैसला सुनाते हुए एक गुट के किन्नर समाज को लाठी थमा दी गई थी। 68 साल पहले लाठी को लेकर पंचायत में सुनाए गए उस फैसले के बाद से उस लाठी पर 68 साल से बाद भी उसी किन्नर समाज के गुट का कब्जा चला आ रहा है। आरोप हैं कि लाठी पर चलें आ रहे इस कब्जे को लेकर किन्नर समाज के दूसरे गुट के गुरु मा ने वार्तालाप और पंचायत किए जाने को लेकर कई बार निमंत्रण दिया था। लेकिन दूसरे गुट के गुरु मां के द्वारा निमंत्रण के बाद भी लाठी पर 68 साल से अपना कब्जा जमाए बैठे दूसरे गुट के किन्नरों उनकी पंचायत और कार्यक्रम में आने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर पिछले कई दिन से विवाद चल रहा था जिसके बाद आप दोनों गुटों के बीच आमने सामने आने पर जमकर भिड़ंत हो गई और सड़क पर जमकर मारपीट की गई। किन्नर समाज के दो गुटों के बीच हुई भिड़ंत के बाद दोनों गुटों के किन्नरों ने एक दूसरे पर एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने को लेकर आरोप लगाया। इस दौरान दोनों गुटों में हुई झड़प में जमकर मारपीट हुई और कई किन्नर लहूलुहान हो गए। दो गुटों में हुई मारपीट के बाद दूसरे गुट के किन्नर समाज के लोग सड़कों पर उतर आए और नग्न होकर जमकर प्रदर्शन किया गया। किन्नर समाज के लोगों द्वारा नग्न होकर सड़कों पर किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान तमाशबीन लोगों की भीड़ सड़कों पर लग गई और वाहनों के आवागमन ही थम गया। किन्नर समाज के दो गुटों में हो रही झड़प और नग्न होने की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और सड़क पर नग्न होकर प्रदर्शन कर रहे किन्नरों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया गया।जिसके बाद सड़कों पर उतर कर नग्न होकर प्रदर्शन कर रहे किन्नर समाज ने 68 साल से लाठी पर कब्जा जमाए बैठे दूसरे गुट के किन्नर समाज के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। जिसके बाद कितना समाज के लोग थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई पुलिस ने घायल किन्नरों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा तो व की तहरीर के आधार पर दोषी किन्नर गुट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई।
वही किन्नर समाज के दो गुटों के द्वारा अलीगढ़ की सड़कों पर उतरकर लाठी पर हुए कब्जे को लेकर नग्न होकर किए गए प्रदर्शन के बाद किन्नर समाज के वैशाली पंडित ने कहा कि वाक्या आज से 68 साल पहले का है। जब गांव में होने वाली पंचायत की तरह ही उनकी भी किन्नर समाज के पंचों के बीच लाठी को लेकर एक पंचायत किन्नर समाज की हुई थी। 68 साल पहले लाठी को लेकर हुई उस पंचायत में लाठी को लेकर फैसला सुनाया गया था। तभी से उस लाठी पर किन्नर समाज के दूसरे गुट ने अपना कब्जा जमा लिया। आरोप है दूसरे गुट के द्वारा 68 साल से लाठी पर जमाएं गए कब्जे को लेकर उनके गुरु मां के द्वारा पंचों की पंचायत के साथ ही कई कार्यक्रमों में भी उनको इस विषय पर बातचीत करने के लिए निमंत्रण दिया गया था। आरोप है कि उनके कई बार पंचायतों कार्यक्रम में बुलाए जाने पर भी बातों को दरकिनार कर दिया। आरोप है कि गुरुवार को भी किन्नर समाज की इसी मुद्दे को लेकर एक बार फिर पंचायत की गई थी।लेकिन इस पंचायत में दूसरे गुट के लोग नहीं पहुंचे।
क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेताभ पांडे का कहना है कि कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में किन्नर समाज के दो गुटों में क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद ओर मारपीट हुई है। जिसमें एक किन्नर समाज का गुट उस इलाके को अपने क्षेत्र बता रहा था। तो वहीं दूसरा किन्नर समाज का भी क्षेत्र को अपना बता रहा था। तभी एक गुट ने पुलिस के सामने कागजात प्रस्तुत किए। जिसमें किन्नर समाज की पंचायत ने क्षेत्र निर्धारित किया था। मारपीट के मामले में तहरीर के आधार पर दूसरे गुट पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जबकि पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बिगाड़ने ओर माहौल खराब करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने के साथ किन्नर समाज को हिदायत भी दी गई है। कि शांति व्यवस्था बिगड़ने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मारपीट में घायल किन्नरों को मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही मामले में धाराओं को मुकदमे में घटाया और बढ़ाया जाएगा।
एक गुट वैशाली पंडित का आरोप है कि शुक्रवार को जब अपने इलाके में बधाई देने के लिए पहुंचे उसी दौरान दूसरे गुट के लोगों ने उनको सामने देख फोन करके बुलाया गया लेकिन उन्होंने फोन करके बुलाने वाले दूसरे गुटके किन्नरों की संख्या बड़ी तादाद मे होने के चलते उनके पास जाने से मना कर दिया।
दूसरे गुट आरती किन्नर ने बताया कि यह लड़ाई आज से 10 से 12 दिन पहले एवं पुरानी चलती चली आ रही है, उन्होंने बताया कि हरदुआगंज के चवन्नी नायक किन्नर जो हिजड़े हैं और उनके सहयोगियों ने हमसे मिलकर धनीपुर का क्षेत्र एवं पट्टी ले ली, हमने अपने हिजड़ों की बात मानकर जवानी नायक को अपनी धनीपुर की पट्टी एवं क्षेत्र दे दिया, उसमें सभी के अंगूठे एवं दस्तखत हो गए और फैसला लिया फैसली नामे में लिखा गया कि आज के बाद गलियों का कोई भी नाम नहीं लेगा और अगर कोई भी नाम लेता है एवं नियम को तोड़ता है तो उसके ऊपर 25 लाख रुपए का दंड लगाया जाएगा, उन्होंने कहा कि हमने हिजड़े गुरुओं की बातों को मानकर गवाहों की बातों को मानकर इस समझौते पर सहमति दे दी, अब वैशाली किन्नर और उसके साथी पूरा सिविल लाइन मांगते हैं, चवन्नी नायक एवं उसके लोगों ने आज उस वक्त हमला किया जब हम हबीब गार्डन लॉज के बाहर खड़े होकर पूछ रहे थे कि लॉज में किस की बारात है मुस्लिम समाज की बरात है या फिर हिंदू समाज की बरात है इतने में ही चवन्नी नायक के लोग आए और हमला कर दिया, 3 से 4 किन्नरों को जमकर पीटा जिसकी शिकायत थाना क्वारसी पुलिस को दे दी और मेडिकल भी करवा दिया है। तन्नू जाटव, निशा जाटव, आरती किन्नर सहित अन्य घायल हुए हैं।
साथ ही आपको बता दें कि यह केवल क्षेत्र में किन्नर समाज द्वारा खुशी के मौके पर पैसे मांगने को लेकर आपसी विवाद हुआ जो एक खतरनाक रूप ले बैठा जिसमें कुछ किन्नरों ने कपड़े तक सड़क पर उतार दिए और जमकर नारेबाजी की गई।
10/30/2022 05:06 AM


















