Bhopal
ईदगाह फिल्टर प्लांट में क्लोरिन गैस के रिसाव को निगम अमले ने त्वरित कार्यवाही से किया नियंत्रित:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल, मध्यप्रदेश
विश्वास सारंग ने हमीदिया अस्पताल पहुंचकर प्रभावितों को भी देखा स्थल पर कलेक्टर अविनाश लवानिया व भोपाल मुन्सिपल कॉर्पोरशन के वी एस चौधरी ने मौजूद रहकर अपने समक्ष ही जलकार्य विभाग व फायर ब्रिगेड अमले के माध्यम से कराई नियंत्रण की कार्यवाही ईदगाह फिल्टर प्लांट से सावधानी के दृष्टिगत संबंधित क्षेत्रों में गुरूवार को जलप्रदाय नहीं किया जा सकेगा
नगर निगम भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित फिल्टर प्लांट पर अशुद्ध जल को उपचारित करने में प्रयुक्त होने वाली क्लोरिन गैस के सिलेंडर को संयंत्र में लगाया और लगभग डेढ़ घंटे के बाद सिलेंडर के नोजल में खराबी आई और बुधवार देर शाम सिलेंडर से क्लोरिन गैस का रिसाव हुआ जिसे नियंत्रित करने हेतु निगम अमले ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही की और 900 किलोग्राम क्षमता के सिलेंडर को पानी के टैंक में डालकर क्लोरिन गैस को हवा में प्रवाहित होने से रोका और हर आधे - आधे घंटे में 5-5 किलो कास्टिक सोडा डालकर क्लोरिन गैस को निष्क्रिय किया गया । अब स्थिति नियंत्रण में हैं ।
क्लोरिन गैस के रिसाव से फिल्टर प्लांट के समीप स्थित मदर इंडिया कालोनी के 3 लोग प्रभावित हुये जिन्हें हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने चेकअप कर उन्हें ठीक बताया । ईदगाह फिल्टर प्लांट से सावधानी के दृष्टिगत गुरुवार , 27 अक्टूबर 2022 को ईदगाह फिल्टर प्लांट से संबंधित क्षेत्रों में जलप्रदाय नहीं किया जा सकेगा ।
क्लोरिन गैस रिसने की घटना की सूचना पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और महापौर मालती राय भी ईदगाह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया तथा गैस के रिसाव को पूर्णतः नियंत्रित करने के निर्देश दिये ।
मंत्री सारंग व महापौर हमीदिया अस्पताल भी पहुंची और गैस रिसाव से प्रभावित व्यक्तियों को देखा और उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।
निगम परिषद अध्यक्ष भी ईदगाह फिल्टर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिए।
10/27/2022 01:59 PM