Bhopal
भोपाल स्थित 160 साल पुरानी मोती मस्जिद की गुम्मद से सोने का कलश चुराने वाले को पुलिस ने पकड़ा:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल, मध्यप्रदेश
दिनांक 06 अक्टूबर की दरम्यानी रात थाना तलैया क्षेत्र स्थित मोती मस्जिद की गुम्बद पर चढ़कर एक सोने के कलश को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट मस्जिद के चौकीदार मोहम्मद लईक पिता शादीन खाँ द्वारा थाना तलैया आकर की गई, रिपोर्ट पर थाना तलैया में अप.क्र. 294/22 धारा 379 भादवि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर अनुसंधान में लिया गया। घटना संवेदनशील होने से मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस आयुक्त , अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त जोन-3 द्वारा क्राईम ब्रांच पुलिस उपायुक्त के साथ मिलकर इस सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करने के लिये संयुक्त रूप से सटीक रणनीति बनाई व उक्त कार्य को पूर्ण करने के लिये क्राईमब्रांच की टीम गठित की गई। अनुसंधान के दौरान मामले का पर्दाफाश करने हेतु सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये व आधुनिकतम तकनीक का इस्तमाल कर सायबर सेल डीसीपी जोन-3 कार्यालय, एफएसल, फिंगर प्रिन्ट, डॉग स्कॉड की टीम से घटना स्थल का निरीक्षण करवाया गया तथा सन्देही अन्जार पिता सोहेल अख्तर निवासी इस्लामपुरा को चिन्हित किया गया। क्राईम ब्रांच को सन्देही अन्जार को पकड़ने के लिये जिला अगरिया, बिहार नेपाल बार्डर के पास लगभग 1500 किमी. दूर 22 अक्टूबर धनतेरस की रात्रि पुलिस टीम को रवाना किया गया। जिसमें पुलिस टीम द्वारा दीवाली त्यौहार को न देखते हुये अविलम्ब जिला अगरिया बिहार नेपाल बार्डर रवाना होकर सन्देही को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए भोपाल वापस लेकर आए तथा सन्देही से गहन पूछताछ की गई तो सन्देही द्वारा मोती मस्जिद की गुम्बद से कलश को चोरी करना स्वीकार किया तथा पकड़े जाने के डर से चोरी किये गये कलश को सेन्ट्रल लायब्रेरी के पास नाले में फेंकना बताया जिसे पुलिस टीम द्वारा 4 घण्टे की कड़ी मशक्कत कर नगर निगम अमले की मदद से जेसीबी मशीन लगाकर सेन्ट्रल लायब्रेरी के पास नाले में आरोपी की निशादेही पर चोरी किये गये कलश को से बरामद किया गया।
पुलिस आयुक्त मकरन्द देउस्कर द्वारा उक्त टीम को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है।
10/26/2022 05:04 PM