Bhopal
कोलार रोड पुलिस ने चंद घण्टों में गिरफतार किये हत्या के आरोपी:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल,मध्यप्रदेश
घटना दिनांक 25 अक्टूबर को हमीदिया अस्पताल भोपाल से डाक्टर द्वारा चाकू से मारपीट की घटना का घायल व्यक्ति महेश ऊर्फ गोलू सोनवाने निवासी कान्हाकुंज फेस 2 कोलार रोड भोपाल को अस्पताल लाने पर मौत हो जाने की सूचना मिलने पर मर्ग क्र. 76/22 धारा 174 जा.फौ. की जांच में लिया गया तथा मौके पर हमीदिया अस्पताल पहुंचकर मृतक के भाई ने रिपोर्ट किया कि 25 अक्टूबर को रात्रि करीब डेढ़ बजे वह घर पर था तभी चिल्ला चोट की आवाज आई तब वह धनराज कसारे के मकान के सामने पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी मां उसके घायल खून से लथपथ भाई महेश उर्फ गोलू को गोदी में लेकर रो रही थी।जमीन पर भी काफी खून फैला हुआ था तब फरियादी ने अपनी मां से पूछा क्या हो गया तब मां ने बताया कुछ हमलावर लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की है और एक ने उसके सीने में चाकू मारा जिससे वह जमीन पर गिर गया और पुनः चाकू मारने पर बेहोश हो गया हमलावर मौके से भाग गये फिर उसको इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टर साहब ने चेक कर बताया कि इसकी मृत्यु हो चुकी है संपूर्ण घटना फरियादी की मां भोजनीदेवी ने देखी है और बताई है कि घटना की रिपोर्ट लिख कर अपराध क्रं -876/22 धारा 302,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार टीम गठित कर आरोपियों की तलाश हेतु रवाना किया गया विवेचना में आये नवीन साक्ष्य व कथनों के आधार पर प्रकरण में दो अन्य आरोपी को शामिल किया गया। मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम कराया गया तथा सूचना पर पुलिस की टीम बनाकर अरोपियों की सघन तलाश संभावित स्थानों पर की गई प्रकरण में छहों आरोपीयों को घटना के बाद ही चंण्द घण्टों के अन्दर गिरफ्तार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त हथियार जप्त किया गया आरोपीयों को न्यायालय पेश किया जाएगा।
10/26/2022 01:59 PM