Aligarh
मडराक में पानी की टंकी बनाए जाने की मांग की:
मडराक टाउन एरिया संघर्ष समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार पाठक एडवोकेट ने नगर पंचायत मडराक में पानी की टंकी बनाए जाने की मांग की है। दीपक पाठक ने कहा की सन 2012 के लगभग मडराक में पानी की टंकी लगने के लिए जगह का भी आवंटन हुआ था। जो जल निगम अलीगढ़ द्वारा मडराक में पानी की टंकी का प्रस्ताव शासन स्तर पर भी भेज गया था। लेकिन फिर भी आज तक लगभग 8 वर्षों तक पानी की टंकी का मडराक में कोई प्रबंध नहीं हो पाया है। जबकि बहुत सी नगर पंचायतो में पानी की टंकी की व्यवस्था उपलब्ध है। मडराक को नगर पंचायत बने 3 वर्ष हो चुके है लेकिन शासन द्वारा अभी तक पानी की टंकी का कोई समाधान नहीं किया गया है। क्षेत्रीय जनता को पानी की जन समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसी की लेकर नगर पंचायत मडराक की जनता में आक्रोश व्याप्त है। पानी की टंकी लगने से मडराक वासियों को पानी की किल्लत से जूझना नही पड़ेगा। उन्होंने कहा की मडराक टाउन एरिया संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिशाषी अभियंता जलनिगम को पानी की टंकी की मांग को लेकर अपने स्तर से अवगत कराए।
10/26/2022 01:22 PM