Bhopal
धोखाधड़ी के लिए फ्राडस्टरों को डेटा उपलब्ध कराने वाले को सायबर क्राईम पुलिस ने किया गिरफ्तार:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल, मध्यप्रदेश
सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा SBI क्रेडिट कार्ड का डाटा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।
घटनाक्रम इस प्रकार है दिनांक 29 जनवरी 2022 को आवेदिका ईला अस्थाना निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि उसको एस बी आई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर अधिकारी अमित शर्मा द्वारा कार्ड प्रोटेक्शन प्लान के तहत ईयरली लगने वाले चार्ज के रूपये वापस करने हेतु काल प्राप्त हुआ था। जिस पर अमित शर्मा द्वारा कार्ड की जानकारी प्राप्त कर उसके साथ लगभग 2 लाख रूपये की ठगी हुई हैं। शिकायत आवेदन की जांच उपरांत आये तथ्यों एंव बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एंव कॉलिंग मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरुद्ध अपराध क्रमांक 33/2022 धारा 419, 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं दौराने विवेचना धारा 201, 120 (बी) भादवि एवं 66 (डी) आईटी एक्ट का ईजाफा किया गया।
आरोपी जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश राज्य का मूल निवासी है जो वर्तमान मे दिल्ली में रहता है। वह दिल्ली के उत्तमनगर मे रहकर विभिन्न कंपनियों के क्रेडिट कार्ड का डाटा सिमकार्ड एवं बैंक खाता कॉल सेंटर संचालको को उपलब्ध कराता था। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में पहले ही 7 आरोपीयों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल, सिमकार्ड जप्त किया गया आरोपी को पहले भी दो बार तलाश किया जा चुका है।
10/25/2022 08:58 AM