Aligarh
प्रेमप्रसंग में फौजी की हत्या, विजयपाल ने कहा मारपीट से क्या होगा? "फौजी हैं सीधे गोली मार दो" " आज बचना नहीं चाहिए" फिर चलाई कई राउंड गोलियां:
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ से थाना टप्पल क्षेत्र के गांव रसूलपुर में गांव की ही लड़की से प्रेम प्रसंग के चलते फौजी की प्रेमिका लड़की के विजयपाल और उसके साथियों ने देर रात गोलियां बरसा कर उस वक्त हत्या कर दी जब फौजी दिवाली के त्योहार पर अपने दोस्त के साथ मानपुर गांव से सामान लेकर अपने घर वापस लौट रहा था।
तभी गांव के अंदर रास्ते में घात लगाकर पहले से बैठे विजयपाल और उसके परिवार के लोगों ने कार सवार फौजी की कार को घेरकर पहले तो धारदार हथियार और लाठी-डंडों व मारपीट की, फिर विजयपाल ने साथ में मौजूद अपने परिवार के लोगों से कहा कि मारपीट से फौजी के साथ क्या होगा, और मारपीट बंद करो इसको सीधे गोली मारो, विजयपाल के इतना कहते कि उसके परिवार के लोगों ने 24 वर्षीय फौजी की एक के बाद एक कई गोलियां मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।
फौजी की देर रात की गई हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी खैर समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और मृतक फौजी के शव को कब्जे में लेकर डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई हालांकि प्रेम प्रसंग में फौजी की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव रसूलपुर में देर रात 24 वर्षीय फौजी की प्रेम प्रसंग के चलते की गई हत्या के बाद मृतक फौजी के पिता के द्वारा थाने पहुंचकर बेटे की हत्या करने के आरोप में पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित में तहरीर दी गई।
थाना टप्पल क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी मृतक फौजी बीकन सिंह के पिता जगतपाल सिंह पुत्र गांगुली के द्वारा मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि वारदात 24 अक्टूबर रविवार देर रात करीब 10:00 बजे की है। जब उसका 24 वर्षीय बेटा फौजी बीकन कुमार ओर मेरा भाई ब्रजपाल पुत्र गंगोली ओर रसूलपुर गांव का ही कुमारपाल पुत्र श्री चंद देर रात अपने घर से पास के ही मानपुर गांव नोएडा नंबर के बैलीनो कार में सवार होकर गांव के रास्ते जा रहे थे। आरोप है कि तभी देर रात करीब 9:30 बजे जैसे ही कार सवार परिवार के लोगों की गाड़ी गांव के ही सतेंद्र पुत्र वीर सिंह के मकान के सामने उनकी कार पहुंची तो तभी पहले से रास्ते में घात लगाए बैठे विजयपाल, सोनू, बबलू, रवि, दीपक, छोटू उर्फ प्रशांत , वेद प्रधान सहित प्रताप ने धारदार हथियार, और हाथों में लिए अवैध तमंचा और लाठी-डंडों व सरिए लेकर मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेरकर मारपीट करते हुए गाड़ी को चकनाचूर कर दिया।
आरोप है कि इस दौरान गाड़ी की सीट पर बैठे 24 वर्षीय उसके बेटे फौजी बीकन सिंह के पर लाठी-डंडों से हमला बोलते हुए गाड़ी की खिड़की से बाहर खींचने लगे, आरोप है कि तभी मारपीट करने वाले सभी आरोपियों ने एकजुट होकर नामजद आरोपी विजयपाल और बबलू से कहा कि " फौजी के साथ मारपीट से क्या होता है" " फौजी हैं इसको सीधे गोलियां मारो" ओर " आज इसका काम तमाम कर दो, इतना कहते ही विजयपाल और बबलू ने कार की सीट पर बैठे उसके बेटे बीकन कुमार के ऊपर जान से मारने की नियत से एक के बाद एक गोलियां बरसाते हुए फायर करने शुरू कर दिया। इसी दौरान फौजी के साथ कार में मौजूद परिवार के लोग अपनी जान बचा कर मौके से भागने लगे।
10/24/2022 12:28 PM


















