Bhopal
गांधीनगर पुलिस द्वारा चोरो से चोरी का विधुत आयल समेत चार पहिया वाहन बरामद:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल, मध्यप्रदेश
गांधी नगर में 22 अक्टूबर की रात्रि में फरियादी ने थाने में रिपोर्ट किया कि बीडीए के प्लाटो के पास लगे बिजली के ट्रासफार्मर से करीब 80-100 लीटर आयल चोरी हो गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रं- 249/22 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । आरोपी व चोरी गये ऑयल की तलाश हेतु टीम गठित की गई । इसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन में तीन संदिग्ध व्यक्ति चोरी करने की नियत से थाना गांधी नगर क्षेत्र घूम रहे है कि सूचना की तस्दीक हेतु एक टीम को मौके पर रवाना किया गया, संदिग्धो को पूछताछ कर वाहन के थाने लाया गया पूछताछ करने पर संदिग्धों ने चोरी करना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से 80 लीटर विधुत आयल कीमती 25 हजार रूपये जप्त किये गये ।
10/24/2022 05:02 AM