Aligarh
नगला किला में सांप के काटने घायल किशोरी की उपचार के दौरान मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा:
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के नगला किला में बीते दिनों घर में सो रही किशोरी को सांप ने काट लिया था जिसके बाद किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं सांप के काटने के बाद किशोरी को उपचार हेतु JN मेडिकल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान आज सुबह 8 बजे उसकी मृत्यु हो गई, वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी देते हुए किशोरी के पिता सलाउद्दीन ने बताया कि मृतिका का नाम शगुही खातून है, उन्होंने बताया कि घटना बुधवार रात्रि 11 बजे की है जब घर मे सभी लोग सोए हुए थे, उन्होंने बताया इसी दौरान घर में कहीं से सौंपा गया और शगुही को काट लिया जिसके बाद उसकी स्तिथि बिगड़ गयी, वहीं घटना के बाद परिजनों ने शगुही को उपचार हेतु JN मेडिकल में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान आज सुबह 8 बजे उसकी मृत्यु हो गयी, फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
10/23/2022 04:28 AM