Aligarh
अलीगढ़ खाद्य विभाग टीम ने खाद्य पदार्थों से संबंधित दुकानों एवं गोदामों पर मारा छापा:
अलीगढ़। आज दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को आगामी पर्व , दीवाली , गोवर्धन पूजा ,भैया दौज के दृष्टिगत जिलाधिकारी अलीगढ़ के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी नगर अलीगढ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद अलीगढ़ के सहायक आयुक्त खाद्य II ,श्री सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जनपद अलीगढ़ श्री अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दलों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक प्रवर्तन कार्यवाही की गई। अलीगढ़ शहर के थाना सासनी गेट अंतर्गत मोहल्ला मथुरा रोड, सासनी गेट पर स्थित प्रकाश स्वीट के कारखाने से छेने के रसगुल्ले का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा वास्ते जांच संग्रहित किया गया।
मौके पर लगभग 50 किलोग्राम छैने के रसगुल्ले खराब होने के कारण नष्ट कराये गये तथा लगभग 100 किलोग्राम बख्खर (चाशनी से निकलने वाली गंदगी) को नष्ट कराया गया। थाना दिल्ली गेट के अंतर्गत ज्वाला पुरम पर खाद्य कारोबारकर्ता श्री मिलन सिंह के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सैयद इबादुल्लह द्वारा वास्ते जांच संग्रहित किया गया। तहसील कोल पर एफ एम टावर के सामने लोकेश के खाद्य प्रतिष्ठान लोकेश स्वीट एंड कचौड़ी से खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह द्वारा खोया के लड्डू का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया । तहसील गभाना पर ग्राम बरका में ननुआ की खोया निर्माणशाला से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कृपा शंकर द्वारा खोया का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया । संग्रहित नमूने प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे हैं । सहायक आयुक्त खाद्य II श्री सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
10/23/2022 04:24 AM