Aligarh
अलीगढ़ अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत हत्थे चढ़े 11 चोर,8 बाइक 4 तमंचे व 10 कारतूस बरामद:
यूपी के अलीगढ़ जिले की कोतवाली खैर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना तरुण उर्फ कालू समेत 11 शातिर वाहन चोरों को चोरी की 8 बाइक, 4 अवैध तमंचा और 10 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करते हुए चोरों का चेहरा बेनकाब कर वाहन चोर गैंग का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के गिरफ्तार किए गैंग के सरगना समेत सभी शातिर वाहन चोरों पर आर्म्स एक्ट समेत खैर थाने पर 10 मुकदमें दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु ऑपरेशन प्रहार के तहत अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत तहसील खैर इलाके में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं का घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर वाहन चोरों पर शिकंजा कसने के लिए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खैर के पर्यवेक्षण में कोतवाली खेर प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए गठित की गई टीम का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रअधिकारी खैर के पर्यवेक्षण में कोतवाली खैर इंस्पेक्टर द्वारा अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित गोमत चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। पुलिस टीम के द्वारा चलाए जा रहे हैं चेकिंग के दौरान गोमत चौराहा चंडौस रोड़ से थाना खैर इलाके के गांव मदनपुर निवासी तरुण उर्फ कालू,सुजानपुर निवासी चन्दन उर्फ चन्द्रमनी,बिरोला निवासी हरवेश पुत्र नौरंगी लाल ओर कस्बा खैर के मोहल्ला पडाव मैदान गोपाल नगर निवासी उत्तम व कस्बा खेर के ही मोहल्ला बहादुरगंज निवासी सैफू पुत्र राशिद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के द्वारा वाहन चोरी का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उनके द्वारा अलीगढ़ जिले के थाना गोंडा में अन्य आसपास के क्षेत्र के साथ ही अलीगढ़ जनपद सहीत गौतमबुध नगर व हरियाणा राज्य से दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। जिसके बाद पुलिस ने शातिर चोरों के कब्जे से गौतम बुध नगर व हरियाणा राज्य से चोरी की 4 मोटरसाइकिल सहित एक स्कूटी ओर चार अवैध तमंचा और 10 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत 11 अभियुक्तों के खिलाफ खैर थाने पर धारा 411/414 IPC व 3/25 A आर्म्स ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वही आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद पुलिस के द्वारा पकड़े गए वाहन चोर गैंग के अन्य साथियों को ग्राम अर्राना काँटा व ऐंचना गांव से 5 अन्य वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों में कोतवाली क्षेत्र के गांव बिरौला निवासी शिव कुमार उर्फ विट्टू व रनवीर सहित गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना जेवर क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर निवासी हसीन पुत्र इरफान को गिरफ्तार किया। जबकि थाना खैर क्षेत्र के गांव ऐंचना निवासी पुष्पेन्द्र सहित थाना रोरावर इलाके के गौण्डा रोड गली नं0 5 शाहजमाल निवासी आमिर (कबाडी) को गिरफ्तार किया।जबकि गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली खैर क्षेत्र के गांव मदनपुर निवासी तरुण उर्फ कालू पुत्र नीरज उर्फ बाँबी (वाहन चोरों का सरगना) हैं।
तो वही अभियुक्त बनवारीलाल चोरी के दो पहिया वाहनों को अपनी दुकान ग्राम ऐंचना पर अलग-2 पुर्जे खोलकर पकड़े गए आरोपियों को अलग-अलग बेचने के लिये देता था। जबकि आमिर (कबाडी) को कल पुर्जे बेचकर सभी लोग उन रुपयों की आपस में बराबर बराबर बांट लेते थे। जबकि आमिर कबाड़ी के पास से एक कटी हुयी मोटरसाइकिल के कल पुर्जे सहित 2 चोरी की बाइक भी बरामद हुयी। इसके साथ गिरफ्तार हुए सभी आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर है। जिनका आसपास के थानों से अपराधिक इतिहास भी इकट्ठा किया जा रहा है।
वह इस पूरे मामले पर क्षेत्रअधिकारी खैर आरके सिसोदिया ने बताया कि गुरुवार की देर रात गोमत चौराहे पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। तभी चेकिंग के दौरान पुलिस में चंडौस रोड पर पांच वाहन चोरों को चोरी की चार मोटरसाइकिल एक स्कूटी सहित चार अवैध तमंचा 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों से की गई पूछताछ के बाद 6 अन्य वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों में तरुण, परवेज,चंदन, उत्तम, सेफ़ू,शिव कुमार,रणवीर,हसीन, पुष्पेंद्र,बनवारी सहित आमिर कबाड़ी आमिर इन सभी वाहन चोरों का अन्तर्राज्ज्यीय गिरोह हैं। इस अन्तर्राज्ज्यीय गिरोह के द्वारा यूपी के अलीगढ़ गौतम बुध नगर सहित हरियाणा के गुड़गांव में वाहन चोरी के वारदातों को अंजाम दिया गया है। जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज किए गए।
10/23/2022 04:06 AM


















