Aligarh
अलीगढ़ धनतेरस पर गोलियां की तड़-तड़ाहट गूंज गया तारापुर गांव,बंटवारे से खफा देवर ने भाभी को ठोक दी गोली:
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में एक बार फिर अपने ही अपने खून के उस वक्त प्यासे हो गए। जब थाना गोंडा क्षेत्र के गांव तारापुर में जमीनी बंटवारे को लेकर हुए विवाद में देवर ने अपनी मां समान भाभी को गोली मार दी। जमीनी विवाद के चलते दिनदहाड़े देवर के द्वारा अपनी भाभी को गोली मारे जाने की सूचना पर ग्रामीणों में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई और सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा देवर के द्वारा जमीनी विवाद में भाभी को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को दी गई। जमीनी बंटवारे में भाभी को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद जमीन पर खून से लथपथ पड़ी महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां गोली लगने के बाद महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। तो वही मौके पर मौजूद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी हुई है। जबकि गोलीकांड की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी तेवर मौके से फरार हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र के गांव तारापुर में शनिवार को धनतेरस के मौके पर जहां ग्रामीण अपने-अपने घरों के त्यौहार की तैयारियों में जुटे हुए थे। उसी दौरान गांव के अंदर अचानक चली गोलियों की तड़-तड़ाहट से तारापुर गांव गूंज उठा और ग्रामीणों में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि गांव के अंदर एक परिवार के बीच जमीनी बटवारा हुआ था।लेकिन इस जमीनी बंटवारे से देवर खुश नहीं था। इसी जमीनी बटवारा के चलते परिवार में धनतेरस के मौके पर कहासुनी के बाद विवाद हो गया और जमकर मारपीट हो गई। जमीनी विवाद को लेकर हुई कहासुनी और मारपीट के बाद प्रॉपर्टी बंटवारे से नाखुश देवर घर के अंदर रखा तमंचा निकाल लाया ओर सामने खड़ी अपनी भाभी में गोली मार दी। तमंचे से निकली गोली जिस्म पर लगते ही भाभी जमीन पर गिर पड़ी और खून से लथपथ हो गई। गांव के अंदर गोली चलने की आवाज सुनते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण अपने-अपने घरों से दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन लोगों के मौके पर पहुंचने से पहले ही देवर गोलीकांड की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुका था जिसके बाद मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों के द्वारा प्रॉपर्टी विवाद में देवर द्वारा महिला को गोली मारे जाने की सूचना थाना गोंडा पुलिस को दी गई। गांव के अंदर गोलीकांड की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में थाना गोंडा अध्यक्ष थानाध्यक्ष समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ जमीन पर पड़ी महिला को उपचार के लिए अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हुई महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। तो वहीं गोलीकांड की वारदात को अंजाम देकर आरोपी देवर मौके से फरार हैं। वही मौके पर मौजूद पुलिस ग्रामीणों से घटना की जानकारी करते हुए मौके से फरार हुए आरोपी देवर की तलाश में जुटी हुई है।
10/22/2022 07:10 PM


















