Aligarh
रात के अंधेरे में चोरों ने युवक की एक्टिवा चुरा कर चोर मौके से फरार:
उत्तर प्रदेश के अति संवेदनशील जिला अलीगढ़ में चोरों के हौसले हो रहे बुलंद , रात के अंधेरे में अलीगढ़ के एक युवक की घर के बाहर खड़ी एक्टिवा 125 cc UP81CF1797 को चुरा कर मौके से चोर हूया फरार ।
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में स्थित मंजूरगढ़ी रोड एफएम टावर का है जहां देर रात एक युवक के घर से चोरों के द्वारा एक एक्टिवा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया वही जानकारी देते हुए शैज़ी अब्बास ने बताया कि मैं देर रात करीब 2:00 बजे के आसपास अपने घर लौटा था जिसके बाद मैंने गाड़ी लॉक कर कर घर चला गया वही थोड़ी देर बाद मुझे मेडिकल जाना था लेकिन जब मैं मैं बाहर आकर देखा तो वहां मेरी गाड़ी एक्टिवा 125cc UP81CF1797 जब मुझे नहीं दिखी तो आलम कशमकश का हो गया और तुरंत मैंने सूचना 112 पर दी मौके पर आई पुलिस ने जानकारी लेकर पुलिस चौकी जाने के लिए कहा जा मेरे द्वारा एक तहरीर भी दी गई वहीं पुलिस के द्वारा आश्वासन दिया गया जल्दी ही तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
10/22/2022 06:53 PM