Aligarh
त्योहार को देखते हुए ASP ने गभाना कस्बा में पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च :
अलीगढ त्योहार के मद्देनजर एएसपी ने कस्बा गभाना में पैदल मार्च किया त्योहार के मद्देनजर एएसपी पुनीत द्विवेदी ने गभाना कस्बा में पैदल मार्च किया व्यापारियों से बातचीत की संदिग्ध युवकों को भी रोक कर तलाशी ली दशहरा दीपावली का पर्व पास आ रहा है इन त्योहारों पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए asp पुनीत द्विवेदी कड़ी नज़र बनाए हुए है उन्होंने पैदल मार्च के साथ साथ थाना प्रभारी आदेशपाल सिंह को सतर्क रहने के आदेश दिए बाजारों सार्वजनिक स्थलों बस अड्डे के आसपास पुलिस को सुरक्षा के लिए तैनात भी किया गया है साथ ही लोगों से यह भी अपील की है कि असामाजिक तत्व दिखे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |
10/22/2022 06:33 PM