Aligarh
अलीगढ़- वार्ड न॰30 के मुस्ताक नगर में मो०असलम उर्फ़ बंटी भैय्या द्वारा ख़राब लाइटों को सही कराया गया:
अलीगढ। आई टी आई रोड स्थित मुस्ताक नगर के लोगों ने दिया मोहम्मद असलम उर्फ़बंटी भिया (समाज सेवी व बसपा युवा नेता) से मुहल्ले के गलीयों की लाइटें ख़राब होने के बारे में जानकारी दी और कुछ गलीयो में मोहम्मद असलम ने खुद जा कर देखा लाइटें ख़राब थीं, असलम ने सभी ख़राब लाइटों की जानकारी महापौर मोहम्मद फ़ुरकान साहब से की और मेयर साहब ने बिजली विभाग के कर्मचारीयोको जल्द से जल्द ख़राब लाइटें सही करने के निर्देश दिए, आज शनिवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ स्वंम मोहम्मदअसलम ने गलीयों में जाकर उक्त ख़राब लाइटों को सही करवाया जहां लाइटें सही नही हो पा रही थी वहाँ लाइटें बदलवाई, मोहल्ले केलोगों ने मो०असलम व मेयर मौ०फ़ुरकान का धन्यवाद दिया।
10/22/2022 05:32 PM