Aligarh
ज़िला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित किया साथ ही सफलता पाने वाले छात्रों को बधाई दी ।। :
अलीगढ़ 20 अक्टूबर 2022।।जनपद के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मालवीय पुस्तकालय पर छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह सुबह करीब 11:00 बजे मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे और वहां पर मौजूद सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों एवं बच्चों की हौसला अफजाई एवं स्वागत समारोह किया गया।
जिलाधिकारी अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि जन सहयोग से जो निशुल्क कोचिंग चलाई जा रही है बहुत सारे बच्चे जिसमें अलीगढ़ के भी हैं आसपास के जनपद के हैं पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों के बच्चे हैं वह यहां पर निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे थे तो आज मुझे कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यहां से 10 बच्चे सिविल सेवा परीक्षा जो उत्तर प्रदेश की सिविल सेवा परीक्षा है मैं कामयाब हुए हैं उनमें एक बच्चा डिप्टी एसपी हुआ है एक बच्चा एसडीएम हुआ है और बहुत सारे बच्चे विभिन्न पदों पर चयनित हुए हैं तो यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि जो लोग बैकग्राउंड से बच्चे आ रहे हैं गरीब तबके के बच्चे आ रहे हैं अभाव ग्रस्त परिवार से बच्चे आ रहे हैं जो महंगी कोशिश कोचिंग संस्थानों में दाखिला नहीं ले सकते लेकिन जन में आगे बढ़ने की इच्छा है वह सरकारी अधिकारियों के सहयोग से अपने इस सपने को पूरा करने मैं सफल हो पा रहे हैं इसलिए मैंने आज यहां उपस्थित होकर बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं 2021 की जो यह परीक्षा हुई थी इसमें 13 छात्र विभिन्न परीक्षाओं में सफल हुए हैं जिनमें से 1 एसडीएम और एक डिप्टी एसपी है जिनमें अब तक जब से इसका गठन हुआ है जो 3 साल पहले एसडीएम थी उन्होंने इस संस्था का गठन किया था कोर्ट के दौरान अब तक 9 एसडीएम यहां से चयनित हो चुके हैं 9 नायब तहसीलदार 6 प्रधानाचार्य 4 एसीएम 4 जिला कृषि अधिकारी 2 डिप्टी एसपी इस संस्था ने इतने लोगों को कम से कम यहां से चयनित करके भेजा ही है और इस प्रशिक्षण के दौरान और भी नौकरियां है जिनमें बच्चे गए हैं संस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को बधाई देता हूं और उनके जज्बे को और उनके इस जज्बे की तारीफ करता हूं उन्होंने अपनी शासन व्यवस्था होने के बावजूद अपनी उर्जा को एक अच्छे सकारात्मक कार्य में लगाया और नई पीढ़ी को गढ़ने में योगदान दिया।
अपूर कुमार ने बताया कि कि मेरा 2021 की सिविल सेवा परीक्षा में डीएसपी के लिए चयनित हुआ हूं वह एक लंबा संघर्ष रहा है जिसका श्रेय में सबसे पहले अपने मां बाप को जाता है उसके बाद शुद्ध गुरुजनों को जाता है जिन्होंने ना केवल हमको संवारा बल्कि सिविल सेवा परीक्षा मैं सफलता दिलाई और क्या इसमें किया जाना चाहिए था वह सब उन्होंने ही अनुभव किया डॉ पंकज कुमार शर्मा तत्कालीन एसडीएम कोल द्वारा संस्था से जुड़ा और उन्होंने निशुल्क शिक्षा दी बल्कि स्टडी मटेरियल सामग्री उसको भी हमें निशुल्क दिया गया और लंबे लगन मेहनत साहस और मार्गदर्शन से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं तो इसका श्रेय सबसे पहले सिविल सेवा परीक्षा की मार्गदर्शिका डॉ पंकज कुमार वर्मा, और उनके सहयोगी राजवीर सिंह, रिंकू भैया, राम कुमार गुप्ता सर, विधा मैम, जयप्रकाश नारायण और अनिरुद्ध सड़को पे जाता है जिनकी वजह से आज यह मैंने मुकाम हासिल किया है मैं असफल होने वाले छात्रों से कहना चाहूंगा कि वह निराश ना हो मैं खुद कई बार असफल होकर आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं हो सकता है कि आज आपको 14 पद मिल जाता आने वाले समय में आप मनचाहा पद प्राप्त करें एडीएम एसडीएम पद प्राप्त करें तो मुझे लगता है कि निराश होने की जरूरत नहीं धर्य बनाए रखने की जरूरत है और लगातार कठिन परीक्षण के तहत एग्जाम को निकालते रहिए एग्जाम आपका निकलेगा अगर आप लगातार तैयारी करते हैं तो 1 दिन सफल अवश्य हो होंगे।
10/20/2022 01:37 PM


















