Aligarh
अलीगढ़: कब्रिस्तान में दफन 14 वर्षीय युवक के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की DM से मिली अनुमति:
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र के गांव में 30 सितंबर को एक 14 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद मृतक युवक के परिजनों ने समीर के शव को कब्रिस्तान में ले जाता दफन कर दिया था। कब्रिस्तान में सब दफन किए जाने के बाद परिवार के लोगों को जानकारी मिली कि गांव के ही मुख्तियार नाम के व्यक्ति के बेटे से किसी बात को लेकर समीर से स्कूल में मारपीट हो गई थी तभी उसके द्वारा उसकी गला दबाकर हत्या किए जाने का प्रयास किया गया था। जिसके बाद मृतक युवक के परिजनों ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के समक्ष एक प्रार्थना पत्र देकर अपने बेटे समीर का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। जिलाअधकारी के आदेश पर कब्रिस्तान में 30 सितंबर को दफन किए गए 14 वर्षीय युवक के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके लिए डीएम ने एसडीएम को कब्रिस्तान से कब्र में दबी लाश को निकालकर पोस्टमार्टम कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र के गांव हारूनपुर कलां में 30 सितंबर को 14 वर्षीय समीर पुत्र शहजाद की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने दुर्घटनावश मौत होना मानते हुए 14 वर्षीय युवक के शव को कब्रिस्तान में ले जाकर कब्र खोदकर दफना दिया था। जिसके बाद मृतक युवक के छोटे भाई ने अपने पिता को बताया कि उसके बड़े भाई की गांव के मुख़्तार नाम के व्यक्ति के बेटे के साथ स्कुल में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। स्कूल में हुई मारपीट के दौरान उसने उसके भाई का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया था। छोटे बेटे के द्वारा बताई गई वारदात के बाद मृतक युवक के पिता ने उसके बेटे के साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ थाने पहुंचकर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित में तहरीर दी गई थी। जिसके बाद शहजाद ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। जिस पर मंजूरी मिल गई है। एसडीएम की मौजूदगी में शक कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।
10/20/2022 12:51 PM