Bhopal
नशे के विरुद्ध कार्यवाही में लगभग एक लाख रुपए से अधिक की 54 लीटर विदेशी शराब जप्त:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल,मध्यप्रदेश
कलेक्टर अविनाश लवानिया के आदेश पर जिले में नशे के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए प्रतिदिन सर्चिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल राकेश कुर्मी के अनुसार बुधवार की सुबह आबकारी टीम ने आरोपी रमेश ऊर्फ खोपा पिता सेवाराम चंचनानी, निवासी बैरागढ़ को एक चार पहिया वाहन हुंडई आइ-10 कार क्रमांक एमपी 04 CN 1559 से मंहगी ब्रांड की 6 पेटी विदेशी मदिरा का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा। आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि मदिरा की कुल कीमत लगभग 1 लाख 7 हजार रुपए एवं वाहन की कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये आंकलित की गई है। कुल 54 लीटर विदेशी मदिरा जप्त की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायायिक हिरासत में जेल भेजा गया। प्रकरण विवेचना में लिया गया। प्रकरण सीमा कशिशिया आबकारी उपनिरीक्षक ने पंजीबद्ध किया ।
10/20/2022 07:37 AM