Bhopal
खाद्य सुरक्षा अधिकारियो 6 प्रतिष्ठानों के खाद्य नमूने जांच के लिए भेजे:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल, मध्यप्रदेश
कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया के निर्देश पर भोपाल में सबके लिए शुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए है जिससे महापर्व दिवाली के अवसर पर सभी को शुद्ध सामग्री, मिष्ठान्न और मावा उपलब्ध हो। जिला प्रशासन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा 6 प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करते हुऐ 10 नमूने लिये गये। अवमानक होने की आशंका होने पर कुल 3 क्विंटल मावा जप्त किया गया ।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दिलीप यादव के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अधिकारियों को दीपावली तक लगातार जांच करने के निर्देश दिये है। मंगलवार को स्टैण्डर्ड डेरी, इतवारा बाजार से मावा और स्ट्रॉबेरी बर्फी के नमूने सेन्ट्रल इण्डिया डेरी, इतवारा बाजार से मावा तथा पनीर के नमूने आगरा मिष्टान्न भण्डार, इतवारा बाजार से मिल्क केक का नमूना अग्रवाल नमकीन, इतवारा बाजार भंडार से गुलाब जामुन का नमूना महेन्द्र मावा भंडार, मंगलवारा थाना के पास से मिल्क केक, मावा तथा पनीर के नमूने एवं 2 क्विंटल मावा जप्त किया । राजश्री मावा भण्डार, मंगलवारा थाना के पास से मावा का नमूना तथा एक क्विंटल मावा जप्त किया गया ।
10/19/2022 06:09 AM