Bhopal
जिला प्रशासन की अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई शासन की 35 करोड़ 60 लाख कीमत की भूमि से अतिक्रमण हटाया: खेल विभाग को आवंटित थी भूमि जिस पर कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर रखा था
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल, मध्यप्रदेश
कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिले में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। राज्सव, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अमले ने एक साथ कार्रवाई कर आधा एकड़ से अधिक भूमि पर से अतिक्रमण हटाया।
एसडीएम संजय श्रीवास्तव ने बताया कि लिंक रोड रोड नंबर-1 पर आधा एकड़ से अधिक भूमि पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर व्यवसाय के साथ-साथ आवासीय मकान बना लिए गए थे। यह जमीन खेल विभाग को आवंटित है इसका रकबा 2 एकड़ से अधिक है जिसकी अनुमानित कीमत 35 करोड़ 60 लाख है। उक्त भूमि पर खेल विभाग के द्वारा बाउंड्री वाल बनाई जा रही थी कई बार उक्त व्यक्तियों को सूचना देने के बाद भी उनके द्वारा जमीन को खाली नहीं किया गया ।
सोमवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर खेल विभाग के अधिकारियों के समक्ष पुलिस और नगर निगम अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। आधा एकड़ से अधिक जमीन पर मकान और चद्दर ठोक कर अतिक्रमण किया गया था इसके साथ ही कुछ पक्का निर्माण भी था। भूमि खेल और युवक कल्याण विभाग को सौंप दी गई है।
10/17/2022 03:46 PM