Bhopal
अभाग्राहक पंचायत के सहसंगठन मंत्री तथाभोपाल की व्यापारिक संस्था "फेडरेशन ऑफ राजधानी वस्त्र व्यवसायी संघ"की बैठक:
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल, मध्यप्रदेश
व्यापारी बंधुओं ने "अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत" के क्षेत्रीय सहसंगठन मंत्री घनश्याम सिंह चंद्रवंशी के साथ ग्राहकों एवम
व्यापारियों के हितों को लेकर चर्चा की एवं व्यापारियों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बिकने वाले सामान से सस्ता एवम गुणवत्तापूर्ण सामान बेचने का संकल्प दिलवाया, बैठक में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा दिया जा रहा है ग्राहक को खराब माल एवं उनके साथ हो रही धोखाधड़ी पर चर्चा की गई, ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम चंद्रवंशी ने बताया कि ग्राहकों के साथ ऑनलाइन खरीदारी में धोखाधड़ी हो रही है व्यापक स्तर पर आम जनता के बीच में यह विषय को लेकर जाना है कि चकाचौंध की इस दुनिया में ग्राहक ठगा जा रहा है सामान कुछ दिखाया जाता है और ग्राहक तक कुछ और पहुंचता है इसलिए ग्राहक सस्ते के चक्कर में अपना नुकसान कर बैठता है अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अपील करता है कि अपने स्थानीय बाजार से ही वस्तु खरीदें।
इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष श्याम बाबू जी अग्रवाल,महामंत्री राजेश गर्ग जी, उपाध्यक्ष सुमित गर्ग(दीपाली) वीरेंद्र बड़कुल जी,कोषाध्यक्ष गौरव जी जैन,मंत्री दिनेश खंडेलवाल जी,राजेश जैन जी गुच्चू, शुभम लखेरा,ग्राहक पंचायत के अंकित पाठक,राहुल साहू,अजय अग्रवाल उपस्थित रहे।
10/17/2022 01:26 PM