Aligarh
अलीगढ़ ऊपरकोट पहुंचे महापौर मोहम्मद फुरकान कहा अपनों के खोने का दर्द किसी को बता नहीं सकते:
अलीगढ़। ऊपरकोट के कंजण वाले पुल, चंदन शहीद रोड इलाके मैं बीती रात लगभग 9:30 बजे एक 4 मंजिला मकान अचानक गिर गया जिसकी चपेट में कई लोग आ गए और मलबे मैं दब गए आनन-फानन में अलीगढ़ प्रशासनिक अधिकारी जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी अलीगढ़ मेयर मोहम्मद फुरकान पहुंचे और घायलों को बेहतर उपचार कराने की कार्य शुरू किए गए महापौर ने बताया कि घटना बहुत ही दुख भरी है जहां ऊपर कोर्ट में एक मकान अचानक से ढह गया और तीन लोग जिनमें
1. नईम पुत्र अमानतुल्लाह निवासी चरक वाला शाह जमाल उमर लगभग 65 साल, जिनका उपचार के दौरान पैर (पंजा) काट दिया गया
2. अखियार अहमद पुत्र ऐजाज़ अहमद जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में LIO के पद पर कार्यरत हैं उनके सर में गंभीर चोट, हाथ पैरों में चोट आई ।
3. अब्दुल्लाह जिनके हल्की चोट आई, को तुरंत मेडिकल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करके उपचार दिया गया और बाकी मलबे में दबे लोगों को निकालने का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया गया जिसमें देर रात एक व्यक्ति और निकाले गए जिनका नाम शाकिर बताया जा रहा है पूरी घटनाक्रम पर महापौर मोहम्मद फुरकान ऊपरकोट घटनास्थल पर भी पहुंचे और वहां जाकर पीड़ित परिवार से मिले और दुख जताया उन्होंने कहा कि अपने लोगों को खोने का क्या दुख होता है वह अच्छी तरह समझते हैं ऐसे दुख भरे समय में महापौर परिवार के दुख में शरीक रहे और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिया
आपको बता दें कि मेहर मोहम्मद फुरकान घटना के तुरंत सूचना पर ही मेडिकल ट्रामा सेंटर पहुंची और घायलों का उपचार कराया और 10 एंबुलेंस मेडिकल से घटनास्थल ऊपरकोट भेजी और सभी का इलाज करा कर वापस देर रात आए सुबह होते ही दोबारा मेडिकल पहुंच कर हाल-चाल जाना उसके बाद ऊपर कोर्ट पहुंचे और लोगों से मिले।
10/16/2022 02:59 AM