Aligarh
अलीगढ़ मेयर मोहम्मद फुरकान ने मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया शहर के जलभराव का मुद्दा:
अलीगढ़ । आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के दौरे पर निकले हुए हैं जो 2 दिन तक विकास कार्यों की समीक्षा एवं हैबिटेट सेंटर का उद्घाटन करने राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने डिफेंस कॉरिडोर के कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नरी के सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और अलीगढ़ के विकास कार्यों पर घंटों मंथन किया।
समय शाम 5:40 पर हैबिटेट सेंटर में मुख्यमंत्री को पहुंचना था और विकास कार्यों के फीता काटकर शुभारंभ करना था परंतु कमिश्नरी के सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ तीन घंटों से अधिक समय लग जाने के कारण मुख्यमंत्री रात 8:00 बजे हैबिटेट सेंटर पहुंचे और वहां विकास कार्यों का फीता काटा गया।
महापौर मोहम्मद फुरकान द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का समापन किया गया, मोहम्मद फुरकान नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुलाब का फूल लेकर स्वागत किया और उसके पश्चात सभा को संबोधित करते हुए महापौर मोहम्मद फुरकान द्वारा अलीगढ़ की जनता के लिए मुख्यमंत्री से 3 प्रमुख मांगे रख दी जिसमें सबसे पहले अलीगढ़ में वर्षा एवं पानी की जलभराव एवं निकासी का मुद्दा जिसमें महापौर ने कहा कि सभी नालों को जोड़कर शहर से बाहर निकाले जाएं और ड्रेनेज की व्यवस्था पर सबसे पहले काम किया जाए जिसके कारण जनता को परेशानियों से नहीं गुजरना पड़ेगा बीते दिनों शहर की जनता बेहद परेशान रही
दूसरा अहम मुद्दा महापौर मोहम्मद फुरकान ने उठाया और कहा कि अलीगढ़ मंडल में अब तक रिंग रोड नहीं बने हैं जिसके कारण शहर में बेहिसाब वाहन मजबूरी के तहत आते हैं और शहर की जनता को स्कूल की वाहनों को एंबुलेंस को और रिहायश लोगों को काफी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है अगर मुख्यमंत्री जी अलीगढ़ मंडल में रिंग रोड बनवा दे तो यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी और ट्रैफिक की समस्या का भी समाधान हो सकेगा
मोहम्मद फुरकान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपने पूरे प्रदेश में दंगा मुक्त प्रदेश बना दिया है आज आपकी वजह से पूरे प्रदेश में कहीं भी कोई दंगा नहीं होता है पहले की सरकार में पूरे प्रदेश में दंगे आम बात थे परंतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगा मुक्त प्रदेश बना दिया है प्रदेश जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए।
महापौर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अलीगढ़ मंडल की जनता को एक सौगात देते हुए अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी योजना से जोड़ा और यहां पर विकास कार्य करने का काम किया जा रहा है यह मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री द्वारा अलीगढ़ की जनता के लिए एक बड़ा कर रहे है जो आने वाले समय में अलीगढ़ की जनता बेहद लाभ उठाएगी।
10/15/2022 08:04 PM


















