Aligarh
स्व०श्रीमती शरद शर्मा पत्नी प्रो0(डॉ) एस सी शर्मा की जयंती के उपलक्ष में निःशुल्क चिकित्सा शिविर व दवाई वितरण:
अलीगढ़। आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को स्व 0 श्रीमती शरद शर्मा पत्नी प्रो0(डॉ) एस सी शर्मा की जयंती के उपलक्ष में . निःशुल्क चिकित्सा शिविर व दवाई वितरण का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ . परम पूज्य स्वामी पूर्णानंद पुरी जी महाराज (महानिर्वाणी अखाडां अलीगढ़) द्वारा किया गया।
हर वर्ष की भांति स्व 0 श्रीमती शरद शर्मा पत्नी प्रो0 एस सी शर्मा की जयंती के उपलक्ष में नाक कान गला एवं दंत रोग की जांच परामर्श वरिष्ठ चिकित्सा व सर्जन (विशेषज्ञ) द्वारा किया गया।
जिसमें जे ऐन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एएमयू अलीगढ़ के भूतपूर्व डीन प्रिंसिपल एंड सीएमएस प्रो0 (डॉ0) एस सी शर्मा जी एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया और जिसमें शहर के प्रतिष्ठित डॉ 0 श्री चंद्रेश भाटिया जी डॉ सुरीश शर्मा जीआदि लोग मौजूद रहे, जिसमें 465 मरीजों का उपचार किया गया जिसमें की परामर्श के साथ-साथ दवाइयां वितरित की गई।
सहयोग करने वालो में डॉ राकेश कुमार शर्मा, पं0आशीष शर्मा (छोटू पंडित), श्रीमती मीनू शर्मा, श्रीमती नीलम शर्मा, अनुपम शर्मा, राजीव कौशिक, कपिल उपाध्याय, गोलू सैनी, संतोष शर्मा , योगेश कुमार, शिवांगी पाठक, संजू सिंह, शिवम शर्मा, गोपाल राजपूत, करन कुमार, पंकज कश्यप, विशनू शर्मा, आकाश शर्मा, जितेंद्र बघेल, शिवम भारद्वाज, आशु शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
10/15/2022 07:14 PM