Bhopal
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
भोपाल पुलिस द्वारा थाना हबीबगंज स्थित 12 नम्बर मल्टी क्षेत्र में किए गये प्रयासों का अवलोकन किया:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
थाना हबीबगंज स्थित 12 नम्बर मल्टी क्षेत्र में रहवासियों की समस्या शराबखोरी, महिला सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण, टाइगर नामक सैनीटाइज़र का मादक पदार्थ के रूप में सेवन और रात्रि में अराजक तत्वों द्वारा विवाद की स्थिति उत्पन्न होना, आदि समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके निराकरण के लिए त्रिस्तरीय योजना बनाई गयी,पुलिस की क्षेत्र में उपलब्धता को बढ़ाना,महिलाओं से संवाद स्थापित कर उनका विश्वास जीतना ,कठोर क़ानूनी कार्यवाही करते हुए अराजक तत्वों में भय उत्पन्न कर शान्ति व्यवस्था बनाना।
पुलिस की उपलब्धता बढ़ाने के लिए क्षेत्र में एक अस्थायी चौकी की स्थापना की गयी है, जहां पर प्रत्येक दिन थाना हबीबगंज और शाहपुरा का एक संयुक्त फ़िक्स पोईंट लगाया जाता है । इस अस्थायी चौकी में रात्रि में शराब पीकर मोहल्ले में विवाद करने वालों को बैठा कर समझाईश दी जाती है और इन्हें नशा उतरने तक निरुद्ध किया जाता है । इसके साथ थानों की पैट्रोलिंग सघन रूप से की जाती है । साथ ही, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी नियमित रूप से क्षेत्र में घूमा जाता है । पुलिस द्वारा मल्टी के पास स्थित सभी मेडिकल शॉप्स पर टाइगर सैनिटाइज़र पर भी पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है । क्षेत्र में अब इसकी उपलब्धता शून्य हो चुकी है ।
महिलाओं से संवाद स्थापित करने के लिए नियमित रूप से गोष्ठी का आयोजन होता है जिसमें महिलाओं से बात कर उनकी समस्या का तुरंत निदान किया जाता है । कम्यूनिटी पुलिसिंग के माध्यम से पुलिस विभाग द्वारा करीबन 60-65 बालिकाओ को शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जो भविष्य मे भी जारी रहेगा । साथ ही वहीं के शासकीय विद्यालय मे पुलिस विभाग द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये है तथा बालिका को महिला संबंधित शोषण के प्रति जागरुक किया गया एवं सावधानी वरतने की समझाईस दी गई। चूँकि विषय काफ़ी हद तक सामाजिक है इसलिए महिलाओं के बीच पुलिस की उपलब्धता और भरोसे को बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास किए गये हैं और आगे भी नवाचार के माध्यम से किया जाता रहेगा । इस क्रम में पुलिस द्वारा क्षेत्र की महिलाओं की एक शक्ति समिति बनायी गयी है, जो पुलिस को इस कार्य में मदद करती है । कठोर क़ानूनी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आबकारी ऐक्ट में लगभग 40 और 60 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की हैं । इसके साथ बीच बीच में दबिश देकर अराजक तत्वों को पकड़ कर अस्थायी चौकी पर निरुद्ध भी किया जाता है । किसी प्रकार का कोई भी हुक्का या मादक पदार्थ का क्षेत्र में आदान प्रदान बंद है । रात्रि क़ालीन स्टाफ़ जो अस्थायी चौकी पर तैनात रहता है, उसके द्वारा भी शराबियों और अराजक तत्वों को सख़्ती से हिदायत दी जाती है जिसका परिणाम काफ़ी अच्छा रहा है । क्षेत्र के रहवासियों द्वारा भी इस बात की ताईद की गयी है । इस तरह अभी तक की कार्यवाही में पुलिस को काफ़ी सफलता मिली है । अभी तक जनता से अपेक्षित सहयोग भी मिला है । आगे आने वाले समय में पुलिस को दो मुख्य विषयों पर कार्य करना है
क्षेत्र के नयी उम्र के युवकों से संवाद स्थापित कर उन्हें नशे से दूर करना और स्वावलंबी होने के मार्ग पर अग्रसर करना
क्षेत्र में छोटे छोटे सपोर्ट ग्रुप बना के पूरी गतिविधि की मॉनिटरिंग करना और जन प्रतिनिधियों को शामिल करना, जिससे कि इस विषय में जनता द्वारा ही निर्णय लिए जाए और उन्ही के माध्यम से शिकायतों का निराकरण हो । शक्ति जनता के हाथ में देकर ही इस परेशानी को समूल ख़त्म किया जा सकेगा ।
10/15/2022 04:26 PM


















